नितिन कुमार
सरदार पटेल विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संयोजक चौ सेठपाल परमार ने विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर ध्वजारोहण किया । इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं के देशभक्ति कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सेठपाल परमार ने कहा कि देश में रहने वाले लोगों की सर्वोच्च शक्ति और सही दिशा में देश के नेतृत्व के लिए राजनीतिक नेता के रूप में अपने प्रतिनिधि को चुनने के लिए केवल जनता के पास अधिकार है। इसलिए भारत एक गणतंत्र देश है, जहां आम जनता अपना नेता, प्रधानमंत्री के रूप में चुनती है। भारत में ‘पूर्ण स्वराज’ के लिए हमारे महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने बहुत संघर्ष किया। उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ी को कोई संघर्ष न करना पड़े और हम देश को आगे लेकर जा सकें