राजकीय प्राथमिक विद्यालय में डॉ.अमन गुप्ता ने वितरित की पाठ्य सामग्री, बोले ताउम्र ऐसे ही करता रहूंगा समाज सेवा
रिपोर्ट रुड़की हब
झबरेड़ा। प्रमुख समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने झबरेड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 में वितरित की पाठ्य सामग्री, बोले सेवा करना ही मेरा धर्म डॉ.अमन गुप्ता ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 में पहुंचकर बच्चों के साथ समय व्यतीत किया एवं पाठ्य सामग्री वितरित की इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाजसेवा करना मेरा कर्तव्य है। और जब तक मैं जिंदा रहूंगा
सेवा जारी रहेगी। डॉक्टर अमन गुप्ता लगातार क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से कई वर्षों से सेवा करते आ रहे हैं। ब्लड डोनेट कैंप का कार्य हो, निशुल्क चिकित्सा शिविर का कार्यक्रम हो, शिक्षा से संबंधित हो, सड़कों से संबंधित हो, नेत्र जांच शिवर इत्यादि कार्य लगातार जनता के लिए सेवा करते आ रहे हैं। वही क्षेत्रवासी लगातार डॉक्टर अमन गुप्ता के कार्यों को देख कर उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करते नजर आते हैं। कार्यक्रम में व्यापार मंडल झबरेड़ा के अध्यक्ष अजय सैनी, सभासद शाहरुख मलिक ,व्यापार मंडल के संगठन मंत्री बिट्टू सैनी, एवं स्कूल प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।