रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।जिलामहामंत्री प्रधुम्न पोसवाल ने आज राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता ख़त्म होने के प्रकरण में बताया की , भारतवर्ष के सम्पूर्ण OBC समाज का अपमान करने पर आज कोंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता ख़त्म कर दी गई , जो कि पूर्ण रूप से क़ानूनी प्रक्रिया के तहत ही हुआ है जो की गुजरात की अदालत में विचाराधीन मुक़दमे के आदेश में राहुल गांधी को 2 साल की सजा के साथ ही हो गया था जिसका क्रियान्वयन आज लोकसभा सचिवालय ने क़ानून का पालन करते हुए किया । आगे उन्होंने कहा इसे राजनेतिक रूप देना समझ से परे है तथा कोंग्रेस के पास कुछ सफ़ाई देने को है भी नही क्यूँकि राहुल गांधी ने पूरे OBC समाज का अपमान किया था जिसका परिणाम ही है की आज उनकी लोकसभा सदस्यता ख़त्म हुई , इसके अतिरिक्त भी कई मानहानि के मुक़दमे राहुल गांधी पर चल रहे है तथा कई में वो माफ़ी माँग चुके है।