गंगनहर पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया नाबालिग का अपहरणकर्ता, नाबालिग सकुशल बरामद


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की:
गंगनहर पुलिस ने नाबालिग युवती का अपहरण करने वाले आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जबकि नाबालिक को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है।

गंगनहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि 8 जुलाई को वादी द्वारा कोतवाली गंगनहर पर अपनी नाबालिग बेटी (उम्र-17 वर्ष) की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। इस पर कोतवाली गंगनहर पर नियमानुसार तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के शीघ्र अनावरण एवं अपर्हता/अभियुक्त की शीघ्र बरामदगी हेतु एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रुड़की के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह द्वारा कोतवाली गंगनहर में अपहर्ता की सकुशल बरामदगी के लिये अलग-अलग टीमें गठित की गयी। उक्त घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर पुलिस टीम को लखनऊ उ0प्र0 रवाना किया गया। गठित पुलिस टीम सूचना के आधार पर थाना ठाकुरगंज लखनऊ क्षेत्र के गुलशन नगर के पास से अभियुक्त/ पीड़िता/अपर्हता को सकुशल बरामद किया गया। आज अभियुक्त सलमान उर्फ टापू पुत्र मोहब्बत निवासी रामपुर थाना गंगनहर को गिरफ्तार कर प्रकरण में अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध पोस्को एक्ट की बढोत्तरी कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा रही है। बाद में चालान कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में उप0निरी0 लक्ष्मण सिंह कुंवर, सिपाही हरि सिंह व महिला सिपाही विजया भारती आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *