शिवम गार्डन में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ समापन मुख्य अतिथि मेयर गौरव गोयल ने दी पूर्णाहुति
NITIN KUMAR (ROORKEE HUB NEWS)
रुड़की।सलेमपुर स्थित शिवम् गार्डन में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का पूर्णाहुति के साथ विराम किया गया।समारोह के
मुख्यअतिथि मेयर गौरव गोयल ने पूर्ण आहुति दी।इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजान किया गया,जिसमें हज़ारों श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। अपने संबोधन में मेयर गौरव गोयल ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने मात्र से हमें समस्त प्राणियों की मंगल कामना के साथ जन कल्याणकारी बनाने का मार्ग मिलता है।सद्मार्ग पर चलकर अपने आचरण और विचारों को जन कल्याणकारी बनाकर प्रत्येक व्यक्ति मोक्ष प्राप्त कर सकता है।कथा व्यास महर्षि स्वामी सागर सिंधुराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के वाचन व श्रवण से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ती हो जाती है।संसार दु:खों का सागर है। प्रत्येक प्राणी किसी न किसी तरह से दुखी व परेशान है।कोई स्वास्थ्य से दुखी है,कोई परिवार,कोई धन, तो कोई संतान को लेकर परेशान है।सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए ईश्वर की आराधना ही एकमात्र मार्ग है।उन्होंने कहा कि भागवत कथा वह अमृत है,जिसके पान से भय, भूख,रोग व संताप सब कुछ स्वत: ही नष्ट हो जाता है।इस अवसर पर शिवम्,संजय पाल मानकपुर,आशीष टैंट, राजेन्द्र,आन सिंह,वेद पाल आदि भक्तगण प्रमुख रूप से मौजूद रहे।