फॉनिक्स में JOB FAIR का आयोजन, भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में उमड़े छात्र


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।
01 जून 2023 को फॉनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टटयूशन के विशाल प्रांगण में ROJGAR.COM के सहयोग से दो


दिवसीय Job Fair का शुभारम्म मैनेजिंग डायरक्टर इ० चैरब जैन, डायरक्टर जनरल संजय जैन, निदेशक डा० भूवनेन्द्र चौधरी, रजिस्ट्रार अमित गौतम, डीन डा० संग्राम बाना एवं ट्रेनिंग एवं प्लेसमेन्ट ऑफिसर पंकज मोहन शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया और कम्पनियों के एच० आर० हैट को स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दो दिवसीय Job Fair में प्रतिष्ठित

कम्पनियां Just dial, Ditto Insurance, E Clerx, Axis Bank, BPO Convergence, AMS Comtell, Orval Business, Smile India, Mind Ray, Ambens Agro Product Pvt. Ltd., Collaber Technologies में भाग लिया। सुबह 9 बजे से ही Job Fair में भाग लेने के लिए छात्रों का समूह उमड़ने लगा। इस Job Fair में फॉनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्ट्टीयूशन के साथ उत्तराखण्ड के विभिन्न प्रतिष्ठत शैक्षिणक संस्थानों के छात्रों ने भाग लिया। कम्पनियों ने दो चरणों में प्रारम्भिक चरण एवं


साक्षात्कार के आधार पर छात्रों चयन किया गया। इस Job Fair में 275 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। कम्पनी मुख्यालय द्वारा शीघ्र ही छात्रों को अन्तरिम नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायेंगें छात्रों का चयन तकनीकी, सेल्स एग्जीक्यूटिव एवं कस्टमर रिलेशन एग्जीक्यूटिव के पद पर किया गया। चयनित छात्रों को 3 लाख से 4.5 लाख का वार्षिक सैलरी पैकेज पर कम्पनी में समायोजित किया जायेगा। इस Job Fair में विभिन्न कम्पनियों के एच० आर० डैड सुष्मिता (just dial),

लेखराज ( Ditto Insurance), Arti(E Clerx), साहिल (Axis Bank), यशवंत (BPO Convergence), सागर (AMS Comtell), चरण (Orval Business), नंदनी ( Smile India ) एक्ता ( Mind ray). नेहा (Ambens Agro.), सोनू त्यागी (Collaber Technologies) शामिल थे। कम्पनीयों के एच० आर० ने संस्थान के विद्यार्थीयों की प्रतिभा को देखते हुए संस्थान में किये गये Job Fair को कम्पनी के लिए एक उचित कदम बताया। इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारीयों ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि अन्तिम वर्ष के विद्यार्थीयों का विभिन्न कम्पनियों में चयनित होना यह दर्शाता है कि संस्थान उनके शिक्षण के साथ-साथ उनके आगामी भविष्य को सुखमय बनाने के लिए पूर्णतः प्रयासरत है। इस अवसर पर डिप्टी रजिस्ट्रार चिराग शर्मा, A.O आशिष शर्मा, नेहा चौपरा एंव अन्य विभागाध्यक्ष शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *