रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।आई०टी० क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी एच०सी०एल० ट्रैक्नोलॉजी लिमिटेड की नियुक्ति सहयोगी कम्पनी कोलाबेरा ट्रैक्नोलॉजी लिमिटेड नोयडा द्वारा बी0टैक० कम्प्यूटर साइस के 07 छात्रों का चयन 4.50 लाख रूपये सालाना के पैकेज पर किया गया। कम्पनी के एच0आर0 हैड श्री सोनू त्यागी द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी इस भर्ती प्रतियोगिता में कुल 37 छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 07 छात्रों का चयन हुआ, चयनित छात्रों को कोलावेरा ट्रैक्नोलॉजी लिमिटेड नोयडा द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरान्त छात्रों की नियुक्ति एच०सी०एल० ट्रैक्नोलॉजी लिमिटेड में की जायेगी। चयनित छात्रों के नाम (1) अमन चौहान (2) हिमाशु पुण्डीर (3) विशाल (4) शिवानी छाज्जर (5) रोहन गुप्ता (6) आयुष चौहान (7) अभिमन्यु कौशिक है।
संस्थान के अध्यक्ष श्री चैरब जैन ने छात्रों की होसला अफजाई करते हुये कहा कि मेहनत एवं लग्न से ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर ट्रेनिग एवं प्लेसमेंट अधिकारी श्री पंकज शर्मा एवं विभागाध्यक्ष श्री सचिन चौहान ने छात्रों को बधाई दी।
30