फॉनिक्स में AI सेमिनार एवं तकनीकी रंगोली का आयोजन


रिपोर्ट रुड़की हब
रूड़की।
।फोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस रुड़की, जिला हरिद्वार मे संस्थान के विज्ञान संकाय द्वारा एक दिवसीय सेमीनार आयोजित किया गया। सेमिनार के शुभारम्भ पर संस्थान के प्रबन्ध निदेशक इजि० चैरब जैन ने कहा कि भावी युग कृत्रिम


बुद्धिमता एवं मशीन लर्निंग पर आधारित होगा इसका प्रयोग दैनिक जीवन की समस्याओं के समाधान में किया जा सकता है। बच्चों द्वारा इससे सीखकर उज्जवल भविष्य बनाया जा सकता है। अतिथि वक्ता श्री आशुतोष शुक्ला UPES Dheradun द्वारा छात्रों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता और

मशीन लर्निंग के बारे में अवगत कराया गया तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता व मशीन लर्निंग के विस्तृत जानकारी, प्रयोग, उससे भविष्य में होने वाले लाभ के बारे मे जानकारी प्रदान की। अतिथि वक्ता ने छात्रों का कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग पर प्रोजेक्ट बनाने के लिए भी प्रेरित किया और छात्रों को इस विषय में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस सेमीनार में 120 छात्रों व अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। यह सेमीनार छात्रों के लिए बहुत लाभदायक रहा तथा छात्रों ने प्रश्न-उत्तर के माध्यम से अपने संदेह को भी दूर किया। सेमीनार के अंत मे डॉ विनेश कुमार विभाग अध्यक्ष अप्लाइड साइंस ने फोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस रुड़की की तरफ से अतिथि वक्ता का आभार व्यक्त किया और सेमीनार

का समापन किया। संस्थान के इलेक्ट्रिकल विभाग द्वारा टेक्निकल रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने तकनीकी के विभिन्न पहलूओं को दर्शाने वाली रंगोली का निर्माण किया। इस रंगोली प्रतियोगिता में बी०टेक० के छात्र अंकुल एवं मोहिनी को प्रथम स्थान प्रदान किया गया उनकी रंगोली का थीम ऑपरेशन एम्पलीफायर था। रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन डा० प्रगति शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान की महासचिव श्रीमति मेघा जैन, डायरेक्ट्रर जनरल श्री संजय जैन, निदेशक डा० भुवनेन्द्र चौधरी, मुख्य सलाहकार डा० के०के० गौतम, रजिस्ट्रार श्री अमित गौतम, डीन डा० संग्राम बाना, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री चिराग शर्मा एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *