रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।महर्षि कश्यप सामाजिक संगठन द्वारा श्री रामलला जी की मूर्ति स्थापना के अवसर पर व माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के 11 दिवसीय उपवास से प्रेरणा लेकर महर्षि कश्यप घाट पर सफाई वह श्री राम जी के झंडे लगाने का कार्य किया गया जिसका
शुभारंभ संगठन अध्यक्ष अरविंद कश्यप द्वारा किया गया इस आगे अरविंद कश्यप जी ने कहा कि 500 वर्ष के संघर्ष के बाद श्री राम लाल विराजमान हो रहे हैं और हम सब का कर्तव्य बनता है की आसपास के मंदिरों में साफ सफाई एवं सज सजा कर इस पल को एक पर्व के रूप में मनाए इसी क्रम में आज हम सभी मर्सी कश्यप घाट पर पहुंचे और वहां पर साफ सफाई की और
भगवान श्री राम के झंडे भी वहां पर लगे इस आध्यात्मिक कार्य को करने के लिए संगठन के पदाधिकारी सुशील कश्यप, सचिन कश्यप , सुमित कश्यप अरुण कश्यप, राजीव कश्यप, अनिल कश्यप , पारस कश्यप, सागर कश्यप , भूषण कश्यप, दयाचंद कश्यप , सुरेंद्र तोमर, सोनल कश्यप, ऋषि कश्यप राकेश कश्यप, सोनू कश्यप वह अन्य सभी समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने साथ दिया