खुलासा: उद्योगपति एवं भाजपा नेता के घर फायर कर, जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।
कुछ दिन पूर्व कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत रामनगर रुड़की निवासी उद्योगपति एवं भाजपा नेता रोबिन चौधरी के घर पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई थी जिसके संबंध में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा चुनावी माहौल व घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए एसपी देहात को घटना के जल्द खुलासे हेतु निर्देशित किया गया था।

एसपी देहात व सीओ रूड़की के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न माध्यमों एवं मैनुअल पुलिसिंग गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए हकीमपुर तुर्रा गांव से 05 अभियुक्तों गौरव कुमार उर्फ गौरव पंडित, अभिषेक कुमार उर्फ टोनी, रजत सैनी, उज्जवल सैनी, व आकाश को तमंचा 315 बोर, तमंचा 12 बोर, 02 जिंदा कारतूस, एक बुलेट 315 बोर, 06 मोबाइल व बाइक के साथ धर दबोचा गया।

पूछताछ करने पर पता चला कुछ समय पहले गौरव रोबिन चौधरी के नौकरी करता था एवं उसकी कंपनी का काम देखा करता था रोबिन द्वारा उसका पैसा नहीं दिया गया तथा गौरव का दोस्त एक बाबू था जिसका काफी पहले मर्डर हो गया था बाबू का जो मोबाइल फ़ोन था वह रोबिन चौधरी के पास था गौरव पंडित के द्वारा मोबाइल मांगने पर रोबिन उसे मोबाइल को नहीं दे रहा था कह रहा था कि मोबाइल तोड़ दिया है जिस कारण उनके बीच रंजिश पैदा हो गई इसका बदला लेने के लिए उसने उक्त घटना को अन्य साथियों के साथ अंजाम दिया l

पकड़े गए आरोपियों के नाम गौरव कुमार उर्फ गौरव पंडित पुत्र रामपाल निवासी ग्राम छुटमलपुर कमालपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी राजेंद्र नगर गली नंबर 10 रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार उम्र 23 वर्ष,अभिषेक कुमार उर्फ टोनी पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम खानपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 18 वर्ष, रजत सैनी पुत्र नकली राम सैनी निवासी ग्राम प्रेमराजपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, हाल निवासी सुभाष नगर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार उम्र 28 वर्ष,उज्जवल सैनी पुत्र अनिल सैनी निवासी ग्राम हकीमपुर तुर्रा थाना कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष,आकाश राणा पुत्र वीरेंद्र राणा निवासी ग्राम मतलबपुर रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार उम्र 21 वर्ष बताए गए हैं।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक अशोक सिरस्वाल, विपिन कुमार आनंद मेहरा, मनदीप सिंह,हेड कांस्टेबल नूर हसन, मनमोहन भंडारी,इसरार, संदीप यादव और
कांस्टेबल रणवीर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *