रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की: आपको बता दें नगर निगम मैं बोर्ड बैठक बुलाई गई लेकिन बोर्ड बैठक शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया और रुड़की के बहुत से
विकास कार्य बाधित हो गए क्योंकि बहुत से पार्षदों के प्रस्ताव पास ही नहीं हो सके पार्षदों की गुटबाजी के कारण बहुत से विकास कार्यों के प्रस्ताव पास नहीं हो सके बोर्ड बैठक के हंगामे के चलते भी पार्षद सचिन चौधरी द्वारा चौधरी चरण सिंह चौक मूर्ति सहित का प्रस्ताव रखा गया जो कि पास हो गया आपको बता दें युवा नेता सचिन चौधरी लगातार क्षेत्र में विकास कार्य करा रहे हैं। और उन्होंने कहा आने वाली पीढ़ी हमारे सभी महापुरुषों को याद रखें यह सब इसलिए भी जरूरी है