रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।शिव शक्ति सेवा समिति, प्रेस क्लब रुड़की एवं हरिद्वार जनपद में कार्यरत रुड़की, भगवानपुर, बहादराबाद, सिडकुल एवं हरिद्वार के औद्योगिक संगठनो की ओर से आयोजित प्रथम कावड़ सेवा भंडारा
रुड़की गंग नहर नीले पुल नजदीक प्रेस क्लब भवन पर भी किया जा रहा है। जिसमें आज रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने शामिल होकर भोले भक्तो की सेवा का लाभ उठाया। इस अवसर पर शिव शक्ति सेवा समिति व प्रेस क्लब रूड़की के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा पटका
पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर विधायक जी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने शिव शक्ति सेवा समिति और प्रेस क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यो तथा भोले भक्तो के लिए निःशुल्क सभी प्रकार की दवाई व्यवस्था के लिए एक्मे बायोटेक कंपनी के कर्मचारियों की सराहना की। इस अवसर पर शिव शक्ति सेवा समिति और प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा उपस्थित मुख्य नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल, सहायक नगर आयुक्त एस पी गुप्ता, संजय अरोरा एवं अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया सभी अतिथियों ने कहा कि हम सभी को धार्मिक कार्य एवं आयोजनों में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देना चाहिए जिससे हमारी संस्कृति व हमारी परंपरा जीवित रहे। उन्होंने कहा कि भगवान शिव के इस पावन महा सावन में शिव भक्तों की सेवा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भगवान उन सब की मनोकामना पूरी करते हैं जो भगवान शिव की सेवा में लगे रहते हैं। सभी अतिथि गणों ने शिव शक्ति सेवा समिति एवं प्रेस क्लब रुड़की के इस कार्य की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भेंट की। इस अवसर पर रोबिन चौधरी, केतन भारद्वाज, अजय कुमार गर्ग, निखिल गोयल, विजय कुमार सारस्वत, राकेश मित्तल, लावण्य सिंघल, बीरेंद्र शुक्ला, सुनील पांडेय, अविनाश गोयल, सुखदेव विर्दी, आत्मा सिंह, सर्वेश गोस्वामी, विवेक कंबोज दीपक शर्मा, गौरव वत्स, नितिन कुमार, दीपक अरोड़ा, सुभाष सक्सेना, योगराज पाल अन्य प्रेस क्लब पदाधिकारी उपस्थित रहे।