संदीप तोमर
रुड़की। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी जसबीर की हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मृतक को पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि टोडा कल्याणपुर निवासी भरत सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने भाई जसबीर की हत्या का आरोप भाई की पत्नी रूमा और उसके प्रेमी पर लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरु की तो सामने आया कि रूमा और सिडकुल हरिद्वार स्थित एंकर में काम करती हैं वहां काम करने वाले सोनू पुत्र केहर सिंह निवासी नागल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने कबूल किया कि 25 जनवरी की शाम रूमा ने अपने पति को फ़ोन करके सिडकुल बुलाया। और दोनो ने पहले से देशी शराब के दो पव्वे लिए जिसमें एक मे बैंगन के पौधों के कीड़े मारने वाली दवाई मिला ली थी। रूमा और उसका प्रेमी सोनू जसबीर को ढंडेरा ले आये वहां खाली मैदान में जसबीर को वह पव्वा पीने को दे दिया जिसमें दवाई मिलाई थी। जसबीर के बेहोश होने पर दोनो आरोपियों ने उसका गला घोंट दिया और शव को ढंडेरा फाटक के समीप फेंक दिया। जब परिजनों को शव मिला था तो उन्होंने माना कि ठंड से जसबीर की मौत हुई है इसलिए बिना पोस्टमार्टम करवाये अंतिम संस्कार कर दिया था। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, उपनिरीक्षक संजय नेगी, कांस्टेबल राहुल धानिक, परवीन, अरविंद पयाल,महिला कॉन्स्टेबल सुनैना, अंजू और चालक नीरज राणा शामिल रहे।