मेयर के परिचय कार्यक्रम में शामिल नही हुआ कोई भाजपा पार्षद,जनअपेक्षाओं पर खरा उतरना हम सबकी जिम्मेदारी-गौरव गोयल

रुड़की(संदीप तोमर)। नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षदों का परिचय कार्यक्रम रामनगर स्थित एक होटल में संपन्न हुआ,जिसमें मेयर गौरव गोयल तथा निर्दलीय पार्षद प्रमुख रूप से शामिल रहे। भाजपा के सभी 17 पार्षद इस आयोजन में शामिल नही हुए। जबकिं एक बसपा व एक कांग्रेस पार्षद कार्यक्रम में शामिल हुए।

नवनिर्वाचित मेयर गौरव गोयल ने सभी पार्षदों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा कहा कि नगर की जनता ने जिन अपेक्षाओं को लेकर नगर के विकास की जिम्मेदारी दी है,उसका निर्वहन हम सब मिलकर करेंगे। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर के विकास के लिए सभी पार्षदों को साथ लेकर नगर एवं जनता के हित के कार्यों को संपन्न किया जाएगा तथा आपसी समन्वय एवं तालमेल के साथ नगर की तमाम समस्याओं का समय पर निस्तारण किए जाने का प्रयास किया जाएगा। नगर की जनता ने बड़ी आशाओं के साथ हमें यह जिम्मेदारी दी है कि हम राजनीति से ऊपर उठकर उनके हितों के लिए कार्य करें। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पार्षद धीरज पाल,पार्षद प्रतिनिधि रमेश जोशी,अजय प्रधान,रविंदर खन्ना,वीरेंद्र गुप्ता,प्रमोद पाल,सचिन चौधरी,डॉ.नवनीत शर्मा,हरीश शर्मा,अंकित चौधरी,विजय सिंह रावत, मांगेराम चौधरी,धीराज सिंह डिंपल सैनी,शक्ति राणा,धीरज कुमार,चारू चन्द्र,मोहसिन अल्वी,मोहम्मद मुस्तकीम, नितिन त्यागी,अरविंद कुमार व मोहम्मद मुंतज़िर पार्षद एवं प्रतिनिधि के रूप में प्रमुख रूप से मौजूद रहे, वहीं सभी नवनियुक्त पार्षदों ने मेयर गौरव गोयल का बुके भेंट कर स्वागत किया तथा उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि सभी पार्षद उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे तथा नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों की गंगा बहाएंगे और विश्वास दिलाया कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र का बहुमुखी विकास होगा,क्योंकि नगर की जनता ने एक स्वच्छ छवि एवं इमानदार के रूप में उन्हें मेयर के पद पर पहुंचाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *