लड़ेंगे और जीतेंगे –बोले उमेश कुमार। विधानसभा सत्र के पहले ही दिन जताया विरोध। रखी किसानों की मांगे विधानसभा की सीढ़ियों पर ही बैठ गए धरने पर


रिपोर्ट रुड़की हब
उत्तराखंड। देहरादून स्थित विधानसभा भवन में आज विधानसभा सत्र के पहले ही दिन हरिद्वार जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार विधासभा के मुख्य प्रवेश द्वार पर धरने पर बैठ गए। विधायक उमेश कुमार ने बैनर पकड़कर विधानसभा की सीढ़ियों पर बैठकर ही अपना धरना शुरू किया।


आपको बता दें इस साल आपदा से सबसे ज्यादा नुकसान हरिद्वार जिले में हुआ है । जो किसान अपनी मेहनत से फसलें उगाकर पूरी जनता को खिलाता है वो आज अपने लिए दो जून की रोटी के लिए भी तरस रहा है। किसानों को इस जिले में आपदा से खासा नुकसान हुआ है। इसलिए विधायक उमेश कुमार ने पूरे हरिद्वार जिले के किसानों की मांगों को लेकर विधानसभा के भीतर ही धरना दे दिया उन्होंने कहा मैं चाहता हूँ सरकार किसान विरोधी ना बने और किसानों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करे और राहत प्रदान करे।

विधायक उमेश कुमार ने कहा कि सरकार तत्काल हरिद्वार जिले के किसानों के ऋण माफी करे क्योंकि किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है। अगले बीज भी कैसे खरीदें इसकी चिंता भी उनकी बनी हुई है। ऐसे में किसानों के ऋण माफ किए जाएं । वहीं किसानों की फसलें और खेत बाढ़ में बह गए हैं ऐसे में किसानों को 11 हजार प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजा भी दिया जाय।

आपको बता दें कि खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार लगातार जनहित के कामों को लेकर चर्चा में रहते हैं। विधायक उमेश कुमार ने बताया कि किसानों की इन मांगों को लेकर सरकार से पत्राचार संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं।किसानों के मुद्दों पर वो लगातार काम करते रहेंगे उन्होंने कहा कि जबतक मांगे पूरी नही होती। हम लड़ेंगे और जीतेंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *