प्रधान कमरे आलम हत्याकांड में तीन शूटर बंदी,दस लाख की सुपारी लेकर की थी हत्या,जानिए हत्या के पीछे की पूरी कहानी…

रुड़की(संदीप तोमर)। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने प्रधान कमरे आलम की हत्या के आरोप में तीन सुपारी शूटरों को गिरफ्तार किया है। दस लाख रुपए में प्रधान की हत्या की सुपारी मुजफ्फरनगर के आरोपियों को आबिद द्वारा दी गई थी। अभी साजिश रचने के आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।

रुड़की के रामनगर में कोर्ट के बाहर 20 दिसंबर की शाम बाइक सवार शूटरों द्वारा नगला कूबड़ा के ग्राम प्रधान कमरे आलम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कमरे आलम की कमेलपुर निवासी आविद और उसके परिवार से पुरानी रंजिश चल रही थी। आबिद और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा 2010 में कमरे आलम के भाई मुजम्मिल की हत्या की गई थी। इसके बाद 2012 में कमरे आलम ने आबिद के भाई फारुख की हत्या कर दी। कमरे आलम की हत्या के बाद पुलिस की मुख्य जांच पुरानी रंजिश से ही शुरू हुई। जांच में कमेलपुर निवासी आबिद और उसके बड़े भाई आसीक की संलिप्तता सामने आई। आबिद ने मुजफ्फरनगर निवासी नसीम को कमरे आलम की हत्या की सुपारी दस लाख रुपए में दी थी। आबिद की नसीम से मुलाकात उस समय हुई थी जब मैं मुजम्मिल हत्याकांड में जेल में बंद था नसीम पर 30 से अधिक मुकदमे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में दर्ज है। वसीम ने अपने भाई नीम और सलमान को प्रधान कमरे आलम की हत्या करने के लिए भेजा। आबिद के रिश्तेदार फरहान द्वारा दोनों शूटरों को ग्राम प्रधान की पहचान करवाई गई और लंबी रेकी के बाद 20 तारीख को नईम और सलमान ने हत्या की घटना को अंजाम दे दिया। हत्या में नईम और सलमान द्वारा दिलशाद को भी शामिल किया गया पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम को एसएसपी ने ढाई हजार व आईजी ने पांच हजार रुपये का नकद पुरुस्कार घोषित किया है। तीनों शूटरों की गिरफ्तारी का खुलासा एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने गंगनहर कोतवाली में प्रेस वार्ता करते हुए किया। इस दौरान सीओ चंदन सिंह बिष्ट व कोतवाल राजेश साह भी मौजूद थे।

आरिपियों के नाम-पते व आपराधिक इतिहास इस प्रकार है…

1- अभियुक्त नईम पुत्र ननवा निवासी किदवई नगर खालापार मुजफ्फरनगर उ0प्र0 हाल निवासी थाना भवन ऊन रोड के पास नई बस्ती जिला शामली उ0प्र0
2- दिलशाद पुत्र खलील निवासी मदीना कॉलौनी मुजफ्फरनगर उ0प्र0 हाल रामपुर चुंगी रुडकी मदरसे वाली गली न0 17 कोतवाली रुडकी हरिद्वार। मु0अ0सं0 613/19 धारा 302,120बी भादवि कोतवाली गंगनहर
3- सलमान पुत्र ननवा निवासी किदवई नगर मुजफ्फरनगर उ0प्र0 हाल निवासी थाना भवन ऊन रोड के पास नई बस्ती जिला शामली उ0प्र0। मु0अ0सं0 613/19 धारा 302,120बी भादवि कोतवाली गंगनहर
आपराधिक इतिहास – अभियुक्त नईम
मु0अ0सं0 403/16 धारा 394/411 भादवि को0 नगर मु0नगर
मु0अ0सं0 404/16 धारा 307,420,467,468,414 भादवि को0 नगर मु0नगर
मु0अ0सं0 1295/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट को0 नगर मु0नगर
मु0अ0सं0 1924/16 धारा 307,420,467,471,414 भादवि व 41/102 सीआरपीसी को0 नगर मु0नगर
मु0अ0सं0 1927/16 धारा 4/25 ए एक्ट को0 नगर मु0नगर
मु0अ0सं0 2260/17 धारा 392,506,411 भादवि को0 नगर मु0नगर
मु0अ0सं0 179/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट को0 नगर मु0नगर
मु0अ0सं0 212/18 धारा 25 ए एक्ट को0 नगर मु0नगर
मु0अ0सं0 213/18 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414 भादवि को0 नगर मु0नगर
मु0अ0सं0 613/19 धारा 302,120बी भादवि कोतवाली गंगनहर
मु0अ0सं0 14/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली गंगनहर।

पुलिस टीम में यह रहे शामिल…

राजेश साह- कोतवाल गंगनहर,एसएसआई देवराज शर्मा,कोतवाली गंगनहर।
प्रभारी सीआईयू रुडकी उ0नि0 रविन्द्र कुमार
उ0नि0 प्रमोद कुमार कोतवाली गंगनहर,
उ0नि0 रविन्द्र डोभाल कोतवाली गंगनहर,
एचसीपी देवेन्द्र भारती –सीआईयू रुडकी,सिपाही कपिल देव गंगनहर,जाकिर सीआईयू रुडकी,
रविन्द्र खत्री सीआईयू रुडकी,
सुरेश रमोला सीआईयू कार्यालय रुडकी,
सुरेन्द्र सिंह गंगनहर,
पवन नेगी गंगनहर,
अशोक सीआईयू रुडकी,
महिपाल तोमर सीआईयू रुडकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *