आठवीं पुण्यतिथि पर स्वतंत्रता सेनानी सुखबीर सिंह सैनी को अर्पित की श्रद्धांजलि,वक्ताओं ने डाला जीवन चरित्र पर प्रकाश

रुड़की(गौरव वत्स)। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री सुखबीर सिंह सैनी को उनकी आठवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में रुड़की हरिद्वार रोड स्थित ग्रैंड वेदांतम के सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनको याद किया गया।
उनकी स्मृति में किए यज्ञ के उपरांत श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार, स्वतंत्रता संग्राम उत्तराधिकारी परिवार समिति के महासचिव जितेंद्र रघुवंशी ,आर्य समाज नेता सुमंत सिंह आर्य ,पतंजलि आचार्यकुलम के निदेशक एलआर सैनी, लोकतांत्रिक जनमोर्चा संयोजक सुभाष सैनी ,आर्य समाज नेता हाकम सिंह,भाजपा नेता श्यामवीर सैनी ने कहा कि देश की आजादी में किए स्व सुखबीर सिंह सैनी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा । हमें उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेकर राष्ट्र सेवा में आगे आना चाहिए । श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मेयर गौरव गोयल, नित्यानंद शर्मा सासाराम , इशरत उल्लाह खान ,बिजेंदर कोटला ,सुभाष छाबड़ा, ललित चौहान ,पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप, अशोक चौहान ,राजकुमार शर्मा,डॉ श्याम सिंह नागियान, साहित्यकार एसके सैनी,जल सिंह सैनी, राजीव सैनी, सत्येंद्र सैनी, हरिशंकर सैनी, आलोक राज सैनी, राजेंद्र सैनी ,संजय सैनी , पूर्व प्रधान जगपाल सैनी सहित अनेक जिम्मेदार लोग शामिल रहे। अंत में स्वतंत्रता संग्राम उत्तराधिकारी परिवार समिति के महासचिव स्वर्गीय सुखबीर सिंह के सुपुत्र देशबंधु ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *