अंतर्राष्ट्रीय शायर अफ़ज़ल मंगलौरी के बहनोई का निधन,शोक की लहर

संदीप तोमर
रुडकी।प्रसिद्ध शायर अफ़ज़ल मंगलौरी के बहनोई जलील अहमद का आज मुज़फ्फरनगर में देहांत हो गया।वे75 वर्ष के थे तथा दिल्ली में विश्व की अनाथ बच्चों की संस्था एसओएस में चालीस वर्षों तक सेवारत रहे।विगत काफी समय से वे बीमार चल रहे थे।अवकाश के बाद भी वे समाज सेवा से जुड़े रहे और मुज़फ्फरनगर अम्बा विहार में निवासरत रहकर वे असहाय लोगों की खिदमत करते रहे।
अफ़ज़ल मंगलोरी और उनके परिजन व शुभ चिंतक मुज़फ्फर नगर पहुचें,जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया गया।उनके निधन का समाचार सुनकर नगर वासियों में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक को सावंतना देने वालो में नगर विधायक प्रदीप बत्रा,समाज सेवी मुनव्वर हुसैन,पूर्व मंत्री मनोहर लाल शर्मा,पंडित रमेश सेमवाल,पूर्व मेयर यशपाल राणा,पत्रकार शब्बीर शाद,भाजपा नेता गौरव गोयल,मौलाना अरशद कासमी,डॉक्टर नंदराम गोयल, डॉक्टर इरशाद मसूद,मुफ्ती मोहम्मद सलीम,अरविंद कश्यप,इंजीनियर मुजीब मलिक,लोजमो संयोजक सुभाष सैनी,डॉक्टर नैयर काज़मी,वरिष्ठ पत्रकार तपन सुशील,नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के रुड़की संयोजक संदीप तोमर,अहमद भारती,कुंवर जावेद इकबाल,पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक,श्रीमती रश्मि चौधरी,जावेद साबरी,डॉक्टर नंदराम गोयल,हाजी सलीम खान, डॉक्टर मोहम्मद मतीन,मौलाना मजहरूल हक,अरशद साबरी, सनाउल्लाह गाज़ी,श्रीगोपाल नारसन,इरशाद सेवक,अंजुम गौर,सैयद नफीस उल हसन,इमरान देशभक्त तथा सलीम साबरी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *