संदीप तोमर
रुड़की। लोजमो संरक्षक एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. योगेन्द्र नाथ शर्मा ‘अरूण’ ने कहा कि रुड़की जिले की मांग व नगर के चहुमुंखी विकास को लेकर लोजमो रुड़की नगर निगम चुनाव में उतरेगा।
डॉ. अरूण आज रुड़की हरिद्वार रोड़ स्थित पीताम्बर फार्म्स में लोजमो द्वारा आयोजित नगर के सभी वार्डो से आये जिम्मेदार लोगों की बड़ी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने घोषणा की कि लोजमो की ओर से लोजमो संयोजक सुभाष सैनी मेयर पद के प्रत्याशी होंगे। जबकि लोजमो वार्डो में भी अपने प्रत्याशी उतारेगा और लोजमो की वर्किंग कमेटी वार्डो के प्रत्याशियों का चयन करेगी। लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि उनका 40 वर्षो से नगर के लोगों की निःस्वार्थ सेवा का सिलसिला रहा हैं और यह आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा। यूकेड़ी नेता राजकुमार सैनी के संचालन में आयोजित सभा में बोलते हुए उत्तराखण्ड बार कौंसिल के सदस्य राव मुनफैत अली, कै. सरदार डीपी सिंह, चौ. मोतीराम अग्रोही, चौ. प्रेम सिंह खटाना, चौ. डॉ. दिनेन्द्र सिंह, यूकेडी नेता नसीम अहमद, वरिष्ठ पत्रकार तपन सुशील, मास्टर रियाजुद्दीन, ऑल इण्डिया सैनी सभा के प्रांतीय महासचिव कर्मसिंह सैनी, व्यापारी नेता मनव्वर हुसैन, पूर्व सैन्य अधिकारी सुंदरपाल सैनी, राजपाल माजरा, चौ. श्याम सिंह रोड़, आशीष सैनी, लोकतांत्रिक जन युवा मोर्चा अध्यक्ष रविन्द्र राणा, व्यापारी नेता सागर मित्तल ने अपना समर्थन व्यक्त करते हुए लोगों से सुभाष सैनी को जिताने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के शुभारम्भ मेंसभी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया तथा उनके जीवन आदर्शो पर चलने का संकल्प दोहराया। सभा में प्रेमदत्त गोदियाल एडवोकेट, गब्बर सिंह रावत, वीके राघव, किसान नेता राकेश अग्रवाल, हरीश भारद्वाज, सुरेश माहेश्वरी एडवोकेट, विद्या प्रकाश शर्मा, संजय अरोड़ा, सुरेन्द्र सपरा, प्रवीण माटा, किशन माटा, ओमप्रकाश वाधवा, राकेश बजाज, अनिल लखानी, हेमंत मेंहदीरत्ता, जसविंदर सिंह एडवोकेट, शाहिद सिद्दकी, पूर्व प्रधान डॉ. जयपाल सिंह, पंकज सैनी, पवन सैनी, संजय सैनी, राजेन्द्र सेठी, नन्हे लाल सोनकर, प्रो. आरके सैनी, एमपी सिंह, अनिल सैनी, जयपाल सूर्य, करम इलाही, धर्मवीर सिंह, नसीम अंसारी, खलील अंसारी, अशोक वशिष्ठ, अंकित धीमान, मोहित धीमान, ओमवीर सैनी, रामपाल सिंह चौहान, गिरधारी लाल, धर्मवीर सिंह, राजकिशोर यादव, अरूण सोनकर, शशि सैनी, लोकेश त्यागी, अनिल त्यागी, आयुष गुप्ता, रविन्द्र कश्यप सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।