रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।हरिद्वार विश्वविद्यालय रुड़की में नए सत्र के विद्यार्थियों के स्वागत में ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ संस्था के कुलपति चांसलर सत्येंद्र गुप्ता, प्रो० चांसलर नमन बंसल, कुलपति डॉक्टर पी०पी० ध्यानी ,उप कुलपति प्रोफेसर राम भार्गव तथा निदेशक डॉक्टर वी के सैनी, रजिस्टर अभिनव भटनागर, डॉक्टर यशवीर सिंह ,डॉक्टर रविंद्र आर्य, डॉक्टर देवव्रत ने दीप प्रज्वलित करके किया
कुलपति डॉक्टर पी ध्यानी ने नए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरिद्वार विश्वविद्यालय में आपको शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता और समाज के योगदान की भावना भी प्राप्त होगी जिसका उपयोग आप अपने भविष्य को उज्जवल बनाने में कर सकेंगे इसी के साथ उन्होंने कहा कि धैर्य रखें संवाद करें और नए अनुभवों का आनंद लें तथा साथ ही उन्होंने अपने अनुभव भी छात्रों के साथ शेयर किया प्रोफेसर राम भार्गव उप कुलपति ने छात्रों को कॉलेज में भी अध्ययन के द्वारा प्राप्त ज्ञान को सही से उपयोग करने के तरीके की जानकारी दी प्रोफेसर रश्मि गोड
आई०आई०टी० रुड़की द्वारा सॉफ्ट स्किलेस क्लासेस को विकसित करने तथा डॉक्टर अजीम अली सीईओ टाइल्स द्वारा मोटिवेशनल टॉक के द्वारा छात्रों का मनोबल विकसित किया डॉक्टर मधुराका सक्सेना और उसकी सहायक टोली द्वारा संध्या के समय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका छात्र-छात्राओं के ने जमकर लुफ्त उठाया
इस अवसर पर डॉ० यशवीर सिंह, डॉ० तृप्ति डॉक्टर हर्ष, आशीष त्यागी, जोगिंदर सिंह कटोच, जितेंद्र, रुकय्या, रेनू, गरिमा, सुनील, प्रज्वल, कल्पना, अभिषेक, रुखसार, दानिश, अशीष परमार ,मनीष तथा सभी संकायों के विभाग अध्यक्ष समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे