रुड़की प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं रुड़की मेन बाजार व्यापार मंडल ने संयुक्त रूप से किया मौन व्रत कार्यक्रम, सरकार से की जल्द बाजार खोलने की मांग


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की -प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं रुड़की मेन बाजार व्यापार मंडल के व्यापारियों ने संयुक्त रूप से मौन व्रत रखकर सरकार से अपनी मांगे मांगी है।

रुड़की सिविल लाइन में शहर के व्यापारियों ने सरकार से बाजार खोले जाने की मांग को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों व मेन बाजार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा एक संयुक्त रूप से एकत्र होकर दुकान खोले जाने की मांग की है। इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल रूड़की के
अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि कोरोना काल में व्यापारी वर्ग की आर्थिक स्थिति काफी नाजुक हो गई है व्यापारियों के आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है अब सरकार से व्यापारी बार-बार यही अपील कर रहा है कि सरकार उन्हें अब उनकी आर्थिक संकट को देखते हुए उनकी दुकानें खोलने की अनुमति दें।
नगर महामंत्री कमल चावला ने कहा कि कोविड कर्फ्यू के चलते 45 दिनों से दुकानें बंद हैं। इससे व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। सरकार से दुकानें खोलने को लेकर छूट देने की मांग की गई थी।लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए हैं। मौन व्रत रख व्यपारियों द्वारा सरकार को जगाने की कोशिश की गई है।
कोषाध्यक्ष मोहित सोनी कहा कि सरकार व्यापारी हित में कोई निर्णय नहीं लेगी तो व्यापारी आंदोलन तेज करेंगे।मेन बाजार
मेन बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रभजोत सिंह नामधारी ने संयुक्त मौन व्रत का समर्थन करते हुए कहा कि आज के इस संयुक्त कार्यक्रम के तहत सरकार को जगाने का जो काम व्यापारी वर्ग कर रहा है इससे साफ हो गया है कि अब व्यापारी वर्ग बिल्कुल ही परेशान हो चुका है और बार-बार एकजुट होकर अपनी मांगे सरकार से कर रहा है उन्होंने कहा कि बिजली का बिल हो या फिर व्यापारियों पर लगने वाला टैक्स सरकार को इस बात को भी संज्ञान में लेते हुए उनको राहत देनी चाहिए। इन सब बातों को देखते हुए हमने शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड तीरथ सिंह रावत जी को भी ज्ञापन दिया है, मेन बाजार व्यापार मंडल के मार्गदर्शक व सदस्य मुकेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि यदि व्यापारियों की मांग सरकार नहीं मानती तो व्यापारी सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार है उन्होंने कहा कि अब हरिद्वार में भी कोरोना के मरीजों में काफी संख्या घटी है जिसे देखते हुए सरकार को व्यापारियों को छूट देते हुए उनका प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति देनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय संगठन मंत्री प्रवीण मेहंदी रत्ता ने किया इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण मेंदीरत्ता, नगर अध्यक्ष अरविन्द कश्यप,नगर महामंत्री कमल चावला, नगर कोषाध्यक्ष मोहित सोनी, मेन बाजार अध्यक्ष प्रभजोत सिंह,पूर्व नगर महामंत्री सौरभ गोयल, मार्गदर्शक मुकेश अग्रवाल, लखबीर सिंह, सचिन,कवलजीत सिंह मनचंदा, हिमांशु उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *