हरिद्वार सनत शर्मा :- थाना पथरी क्षेत्र हरिद्वार ग्रामीण विधायक कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद के खिलाफ शोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने आप पार्टी के एक कार्यकर्ता को हिरासत में लिया

हरिद्वार सनत शर्मा :- थाना पथरी क्षेत्र हरिद्वार ग्रामीण विधायक कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद के खिलाफ शोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने आप पार्टी के एक कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है।


संबंधित मामले में आप कार्येकर्ताओ ने थाने का घेराव कर हंगामा कर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
गांव दुर्गागढ़ निवासी आप पार्टी कार्येकर्ता रवि राठौर पुत्र सुलेखचन्द ने बुद्धवार रात अपनी फेसबुक आईडी पर
मंत्री यतीश्वरानंद को अभद्र टिपणी कर मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। गुरुवार सुबह मामले की भनक लगते ही विधान सभा प्रभारी नरेश शर्मा अपने दो दर्जन से अधिक कार्येकर्ताओ को लेकर पथरी थाने पहुच गये ओर यूवक को छोड़ने की जिद पर अड़ गये आप कार्येकर्ताओ ने थाने के गेट पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
आप कार्येकर्ताओ ने जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की लगभग तीन घटने तक धरना प्रदर्शन करने के बाद धरना समाप्त कर सभी कार्येकर्ता यूवक को छुड़ाने के लिये उप जिलाधिकारी के कार्यालय चले गये। नरेश शर्मा ने पुलिस पर सत्ता के दबाव में काम करने की बात कही । कहा कि पुलिस भाजपा के लिये कार्ये कर आप पार्टी कार्येकर्ताओ पर दबाव व अत्याचार कर रही है।

पथरी। एसओ दीपक कठैत ने बताया युवक ने शोशल मीडिया पर अभद्र टिपणी की है। जिससे गांव में शांति व्यवस्था खराब होने का माहौल बन रहा था। युवक को 151 की धाराओं में कोर्ट भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *