अवैध खनन में फर्जी ई-रवन्ने के मामले का बड़ा खुलासा,पांच गिरफ्तार,तीन ट्राली खनन सामग्री के साथ ही लैपटॉप व स्कैनर भी बरामद

संदीप तोमर

रुड़की। अवैध खनन का काला कारोबार करने वाले भी डिजिटल तरीके अपनाकर पुलिस व प्रशासन की आंख में धूल झोंकते हुए फर्जी ई रवन्ने तैयार कर अवैध खनन का काम कर रहे हैं। ऐसे ही बड़े मामले का खुलासा करते हुए बुग्गावाला थाना पुलिस ने अवैध खनन सामग्री से भरी तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ने के साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों से फर्जी ई रवन्नो के साथ ही ई रवन्ने तैयार करने के लिए इस्तेमाल किये गए लैपटॉप व स्कैनर भी बरामद हुए हैं।
थाना पुलिस ने आज चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर खनन सामग्री से भरे तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा। इन तीनो के रवन्ने चैक किये गए तो पाया गया कि यह रवन्ने उन स्टोन क्रेशरों पर नही बने हैं जिनके नाम इनमें अंकित किये गए थे। यही नही छानबीन में पाया गया कि सम्बंधित स्टोन क्रेशरों से यह माल भी नही लिया गया था। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सामने आया कि मोहम्मद शहजान पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी लालवाला थाना भगवानपुर व मोहम्मद शहजान पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम बंदरजूड थाना बुग्गावाला द्वारा बेईमानी से कूट रचना कर आपराधिक षड्यंत्र से फर्जी तरीके से पुराने ई रवन्ने को स्कैन कर उनकी दिनांक व वाहन संख्या परिवर्तन कर असली के रूप में प्रयोग किया जा रहा था। पुलिस ने इनसे लैपटॉप व स्कैनर भी बरामद कर लिया। उपरोक्त दोनो के साथ ही इस मामले में इमरान पुत्र मंजूर हसन निवासी लामगरन्ट थाना भगवानपुर, गय्यूर पुत्र आलम निवासी तेलीवाला थाना कलियर व शहजाद पुत्र अलीहसन निवासी लालवाला भगवानपुर को भी गिरफ्तार किया है। एसपी देहात नवनीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष नंदकिशोर गवाड़ी, उप निरीक्षक मुकेश कुमार, एचसीपी यशपाल वालिया, सिपाही राकेश गुरुंग व मनोज कुमार शामिल रहे। उन्होंने बताया कि अब ई रवन्ने को लेकर विशेष ध्यान रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *