चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा आज देश के अगले मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदग्रहण किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा नियुक्त किए गए अरोड़ा निवर्तमान सीआईसी ओपी रावत की जगह संभालेंगे। आपको बता दें कि ओम प्रकाश रावत शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद से सेवानिवृत हो गए हैं।
अरोड़ा को मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनाए जाने के बारे में विधि मंत्रालय मंगलवार को ही अधिसूचना जारी कर चुका है। राज्य में सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा और अगले साल लोकसभा आम चुनाव अब इनकी देखरेख में होंगे। बतौर चुनाव आयुक्त अरोड़ा की नियुक्ति 31 अगस्त, 2017 को हुई थी।
अरोड़ा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1980 बैच के राजस्थान कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। वे राजस्थान में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जैसे पदों पर रहने के अलावा केंद्र सरकार में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं।