करोडों रुपए के छात्रवृत्ति घोटाले में हुई पहली गिरफ्तारी, रूडकी के ईस कॉलेज का एमडी दबोचा

करोड़ों रुपए के छात्रवृत्ति घोटाले में जांच कर रही एसआईटी ने पहली गिरफ्तारी की है। हरिद्वार के नामी कॉलेज के एमडी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका भाई अभी भी फरार है। पुलिस का दावा है कि 2032 छात्रों के छह करोड 28 लाख रुपए का गबन किया गया। आईपीसी की धारा 408, 409, 420 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस मामले में एक दिसंबर को सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसकी जांच एसआईटी कर रही थी। इसमें Institute of Professional Studies – Roorkee बेडपुर के प्रबंधकोंने 2014—15 और 2015—16 में अनुसूचित जाति और जनजाति के 2032 छात्रों की छात्रवृत्ति डकार गई। जांच में पाया गया कि जिन छात्रों की छात्रवृत्ति जारी की गई थी उन्होंने कॉलेज में पढाई ही नहीं की। यही नहीं इनका पंजीकरण भी संबंधित विवि​ में नहीं पाया गया। आॅनलाइन खातों में भेजी गई धनराधी एक ही खाते में डाली गई।
इन सब सूबतों का कॉलेज का एमडी अंकुर शर्मा पुत्र दीनदयाल शर्मा निवासी 18—ए ईदगाह प्रकाशनगर देहरादून भी कोई जवाब नहीं दे पाया। इस मामले में अंकुर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आरोपी के भाई विवेक शर्मा को गिरफ्तार किया जाना बाकी है जो अभी फरार बताया जा रहा है। एसआईटी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे है। इस मामले में ये पहली गिरफ्तारी है और फिलहाल जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *