छठ पूजा पर पुलिस और श्रद्धालुओं में हुई भिडंत


सनत शर्मा
बहादराबाद छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आज नहर किनारे मनाया जाने वाला पर्व हर वर्ष की भांति नहीं मनाने दिया गया।जिसमें थाना बहादराबाद पुलिस व रानीपुर थाना पुलिस कल शाम से ही सक्रिय हो गई थी। बावजूद इसके श्रद्धालुओं द्वारा दोनों नहरो किनारे मनाया जाने वाला पर्व तीन दिन पूर्व ही एवं सुबह से ही लोगों ने अपने-अपने स्थान नियत कर लिए थे। और उनकी साफ,सफाई निरंतर चल रही थी। जबकि श्रद्धालुओं द्वारा पूजा की नियमित रूप से की जाने वाली आस्था के चलते अस्थाई रूप से केले के पेड़ पूजा की परंपरा अनुसार लगा दिए गए थे।

त्योहारों को उल्लास के साथ मनाया जाने को लेकर जगह-जगह टेंट वह कुर्सी की व्यवस्था भी की गई थी व मनोरंजन के लिए डीजे साधन भी आ गया था।दोपहर बाद पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा कर जिला प्रशासन के आदेश का हवाला देकर सभी को अपने घर में त्योहार मनाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से कोई भी व्यक्ति गंगा किनारे या नहर किनारे त्यौहार मनाने नहीं आएगा। सभी लोगों से आग्रह है कि वह अपने घर या आसपास अन्यत्र स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए। त्यौहार मना सकते हैं।

नहर किनारे आने के लिए बिल्कुल सभी लोगों के लिए पुलिस बल द्वारा बड़ी सख्ती से मना कर दिया गया है। उन्होंने सभी लोगों से हाथ जोड़कर प्रार्थना की कि वे यहां ना आए हालांकि कुछ लोग दिन भर अपने त्योहार की तैयारी करते रहे परंतु दोपहर बाद पुलिस ने सभी को वापस भेज दिया। देर शाम तक किसी भी व्यक्ति को मनाने के लिए नहर के आसपास नहीं आने दिया। हालांकि कुछ लोगों ने प्रशासन के इस आदेश को लोगों की आस्था के खिलाफ बताया उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन हिंदुओं के आस्था के खिलाफ त्योहार न मनाने के लिए उन्हें दबाव देता है।कुछ लोग इस बात को लेकर धरने पर बैठ गए ।जिसे पुलिस ने वार्ता व शक्ति करके उन्हें वहां से हटा दिया। इसके बाद वे लोग वहां से चले गए दो थानो के बीच नहर किनारे होने के कारण दोनों थाने की पुलिस बल परेशान रहा। जबकि रानीपुर पुलिस की ओर से सभी श्रद्धालुओं को बहादराबाद नहर की ओर भेजने के लिए कहा गया। जिस कारण सभी श्रद्धालु बहादराबाद नहर के किनारे एकत्रित हो गए। और वहीं पर पूजा करने की जिद करने लगे परंतु बहादराबाद पुलिस बल की सख्ती के चलते वे किसी भी घाट पर पूजा नहीं कर सके। पूजा के लिए उन्होंने छोटी नहर या अन्यत्र घाट का स्थान देखकर अपनी पूजा की अनेकों श्रद्धालुओं के साथ पुलिस की झड़प भी हुई। जिसमें श्रद्धालुओं को अपनी आस्था के प्रति दूसरी जगह तलाशनी पड़ी जबकि पुलिस ने कुछ जगह शक्ति भी की परंतु अधिकांश लोग घाट छोड़कर अन्य स्थानों पर चले गए जहां उन्होंने अपना आस्था का त्यौहार मनाया हालांकि पुलिस के इस रवैए के प्रति लोगों में काफी रोष था।श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन या कोर्ट के आदेश की कोई जानकारी पूर्व में नहीं थी। अधिकांश लोग पूर्व की भांति पूजा स्थल पर आ गए थे। इस तरह से दो थानों के बीच पड़ने वाले छठ पूजा के पर्व के घाट में आज पुलिस बल के चलते पूरी तरीके से नहीं करने दी गई। कुछ श्रद्धालुओं द्वारा पूजा स्थल पर धरना प्रदर्शन भी किया गया।धरना प्रदर्शन में शामिल सूर्य नारायण झा, राकेश शर्मा,कृष्ण कुमार,यादव,राजू गुप्ता, राम,अवतार सिंह,आशुतोष पांडे,बीएन राय,विनोद शर्मा आदि उपस्थित थे *रानीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेश देव का मौके पर उपस्थित रहे। एवं उनके द्वारा श्रद्धालुओं को बार-बार समझाने पर एवं सार्वजनिक घाट पर पूजा करने के लिए मना किया गया। तथा जिला प्रशासन के आदेश को पालन करने के लिए कहा। सार्वजनिक घाट पर पूजा नहीं करने दी गई।*बहादराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंद सिंह द्वारा मौके पर तैनात चौकी प्रभारी रणजीत सिंह तोमर एवं प्रवीण बिष्ट पुलिस बल के साथ अपने क्षेत्र में मौजूद रहे घाट पर श्रद्धालुओं को एकत्रित नहीं होने दिया गया।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *