रुड़की हब की मुहिम का असर वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी धीर सिंह ने सड़कों के गड्ढे भरकर मनाया अपना जन्मदिन
नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की हब की मुहिम का असर अब रुड़की में भी दिखने लगा है आज भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी चौधरी धीर सिंह ने अपना जन्मदिवस एक अलग ही तरीके से मनाया चौधरी धीर सिंह को पता चला कि एक बुजुर्ग महिला जिसका कुछ दिन पहले सड़क में गड्ढों से एक्सीडेंट हो गया था और गंभीर चोटें आई थी और ना जाने कितने लोगों का एक्सीडेंट रुड़की की बदहाल सड़कों की बदौलत हो चुका है इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है लेकिन आज चौधरी धीर सिंह ने अपने जन्म दिवस के उपलक्ष में सड़क के गड्ढों को भरवाया और आश्वस्त किया कि रुड़की की जितनी सेवा हो सके करने के लिए तैयार हूं और साथ ही प्रशासन से भी यह मांग की कि रुड़की की बदहाल सड़कों की सुध लें ताकि सैकड़ों लोग जो रोज चोटिल होते हैं दुर्घटनाग्रस्त होते हैं उनकी जान बच सके चौधरी सिंह के जज्बे को रूडकी हब सलाम करता है क्योंकि आज ही रुड़की की सड़कों के लिए एक इंटरव्यू चलाया था और काफी दिनों से रुड़की की बदहाल सड़कों रुड़की हब लगातार आवाज उठा रहा है आगे भी इस तरह की कार्य करता रहेगा
