एडीबी और नगर निगम अधिकारियों का सड़कों को लेकर उलझा विवाद सुलझा, शुरू हुआ सड़कों का निर्माण


नितिन कुमार/ रुड़की
रुड़की में सालों से लटका रोड निर्माण विवाद सुलझ गया गणेशपुर में सड़के बनना शुरू हो गई है,भाजपा नेता तनुज राठी के नेतृत्व में एडीबी द्वारा शहर में धीमी गति से किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर प्रोजेक्ट मैनेजर आरके रजवार का अभी कुछ दिन पहले घेराव करके बाधित पड़े अधूरे कार्यो को पूरा करने के लिए एडीबी कॉलोनी में घेराव किया गया था।। इसमें की नगर निगम और एडीबी के बीच तालमेल की कमी के कारण सड़कों का विकास कार्य भी रुका हुआ था ll क्योंकि नगर निगम द्वारा एडीबी पर यह आरोप था कि नगर निगम द्वारा जो सड़के बना दी गई थी उन्हें दोबारा से एडीबी ने तोड़ दिया है अब यह सड़के एडीबी ही बनाएगी।। लेकिन इसके पश्चात एडीबी अधिकारियों और नगर निगम अधिकारियों की सड़कों को बनाने के लिए सहमति बन गई है।। एडीबी द्वारा लगभग ढाई करोड रुपए नगर निगम को सिविर लाइन और पानी की लाइनों को डालते हुए हॉट मिक्स सड़कें तोड़ी गई और सड़कों के पुन निर्माण किए जाने के लिए दिया गए थे। जिसमें की मुख्य था 16 सड़कें शामिल है जोकि इस प्रकार से है। बीएसएम चौक से मक्तूलपूरी होते हुए बालाजी मंदिर तक; गौशाला से नेहरू स्टेडियम होते हुए नए पुल तक; बीटी गंज मेन बाजार पुलिस चौकी से नेहरू स्टेडियम तक; अनाज मंडी बीटी गंज से बालाजी मंदिर तक; कुंदन हलवाई बीटी गंज से पुलिस चौकी राधा कृष्ण मंदिर तक; गणेश चौक से रेलवे स्टेशन तक; भागीरथ कुंज से एसपीएस तक; पनियाला रोड; मालवीय चौक; गणेशपुर विनायक कुंज; महावीर एनक्लेव; गीतांजलि विहार; माही ग्रान_ रामपुर रोड; राम नगर मेन रोड’; आजाद नगर चौक; दयाल बाग कॉलोनी शामिल है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *