धूमधाम से मनाया गया समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 82 वा जन्म दिवस, युवा नेता समीर आलम एवं राजा त्यागी ने दी बधाई

 

रिपोर्ट रुड़की हब

रुड़की।आज समाजवादी पार्टी के संरक्षक उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे और भारत सरकार में रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का 82 वा जन्मदिवस समीर आलम राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी रुड़की रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय पर बड़ी धूमधाम से बनाया

समीर आलम ने कहा कि मुलायम सिंह यादव हमेशा अपना जीवन दूसरों के लिए दूसरों के उद्धार के लिए हमेशा अपना जीवन सादगी के साथ जिया जबकि वह तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जाए

और भारत सरकार में रक्षा मंत्री रहे हमेशा उन्होंने समाज से बुराई को खत्म करने में काम किया हिंदू मुस्लिम के बीच की खाई को खत्म करने का काम किया गरीबों को सुधारने के लिए ऐसे महान नेता मुलायम सिंह यादव जी के लिए हम आज उनके जन्म दिवस के मौके पर उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगते हैं और उनके स्वास्थ्य रहने की कामना करते है मुलायम सिंह यादव जी ने हमेशा अगले पिछड़ों

की लड़ाई लड़ने का काम किया गरीब की आवाज बंद कर हमेशा उनका साथ दिया यही वजह है कि इतने बड़े प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे आगे बोलते हुए समीर आलम ने कहा कि आज सुबह से आदरणीय नेता जी के जन्म दिवस को लेकर कार्यकर्ता एवं नेताओं में जो उत्साह जो आज देखने को मिला बड़ी उमंग के साथ आज सभी नेता एवं कार्यकर्ता हमारे कार्यालय रुड़की रेलवे स्टेशन सुबह से ही इकट्ठा होने शुरू हो गए थे आगे बोलते हुए विधानसभा संभावित प्रत्याशी राजा त्यागी ने कहा कि आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी की जन्मदिवस के मौके पर उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य कामना करते हैं और उनको के जन्म दिवस के मौके पर आज खूब बधाइयां पेश करते हैं और अगर मुझे रुड़की विधानसभा से टिकट मिला तो मैं आदरणीय अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव जी के आदर्शों पर चलकर चुनाव लड़ने का काम करूंगा इस मौके पर मास्टर मुजम्मिल विपिन दिनेश कुमार रणवीर कुमार मास्टर जी बिट्टू गुड्डू शहजाद मुतलिब आदिल इनाम वासिल शमशाद मुकर्रम कलियर रोहित जोगिंदर मुजफ्फर नदीम कलीम ममता हसन सादिक फरमान सुफियान साकिर वसीम गॉड हाफिज मोहम्मद इरफान उस्मान आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *