खानपुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास पाल ने की ढंडेरा ग्राम पंचायत को नगर पंचायत ढंडेरा बनाने की मांग
नितिन कुमार रुड़की हब
खानपुर के मंडल अध्यक्ष विकास पाल ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से भेंट कर ढंडेरा ग्राम पंचायत को नगर पंचायत ढंडेरा बनाने की मांग की है भाजपा लंढौरा मंडल के अध्यक्ष विकास पाल द्वारा कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को सौंपे ज्ञापन बताया कि ढंढेरा ग्राम क्षेत्र की आबादी लगभग 80 हजार है। जिस में वोटरों की संख्या लगभग 23000 है। जिसके आसपास शहरीकरण को देखते हुए अब ग्राम पंचायत का कोई औचित्य नहीं रह गया है। इस कारण ढंडेरा ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने का सभी ग्रामीण वासियों ने आग्रह किया है।
विकास पाल ने बताया ग्राम पंचायत ढंडेरा की बढ़ती आबादी व जन सुविधाओं को देखते हुए ग्राम पंचायत ढंडेरा को नगर पंचायत घोषित कर दिया जाए। ताकि ग्राम पंचायत ढंडेरा को नगर पंचायत बनाए जाने से भारतीय जनता पार्टी को आगामी होने वाले सभी चुनाव में इसका लाभ मिल सके। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने उन्हें आश्वासन दिया है कि से जल्द ढंडेरा ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिलाया जाएगा।