रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।। भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए परवेज आलम को युवा जिला अध्यक्ष ग्रामीण एवं मोहम्मद जुनेद को युवा जिला उपाध्यक्ष और मोहम्मद सुलेमान को जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया है। साथ ही
उन्होंने इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों के बकाया गन्ना भुगतान को लेकर हरीश रावत पर चुनाव को लेकर राजनीति करने के आरोप लगाए हैं। रुड़की में आज कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने कहा कि आज कार्यकारिणी का विस्तार किया गया हैं। और जिस तरह से हमारी युवा टीम गठित हुई है उससे मुझे पूर्ण रुप से विश्वास हो गया है कि अब किसानों की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ी जाएगी और किसानों की सभी समस्याओं का मूल रूप से समाधान किया जाएगा। वहीं इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों के बकाया गन्ना
भुगतान को लेकर उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक लोग हैं। अब चुनाव आ रहे हैं अभी इन्हें किसानों की याद आ रही है। हरीश रावत जी अब जाकर शुगर मिल के विरुद्ध धरने की बात कर रहे हैं। जबकि हम तो सदा से ही किसानों के हितों की लड़ाई लड़ते आए हैं। नहीं उन्होंने कहा कि मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि किसानों को लेकर राजनीति ना करें। आज किसान ऑक्सीजन पर है किसान मरने की कगार पर है। भगवान से डरो किसानों को लेकर राजनीति ना करें। और भारतीय किसान यूनियन किसी भी सूरत में किसानों को लेकर राजनीति नहीं करने देगी।