रूड़की में पैट्रोल पंप के सेल्समैन से 33 लाख की लूट, सनसनी


नितिन कुमार रुड़की हब

बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े एक बाइक सवार युवक की आंखों में मिर्ची पावडर डालकर 33 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीडि़त युवक रकम को बैंक में जमा कराने जा रहा था। लूट की सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू की। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नही लग पाया। पुलिस बदमाशों के हुलिए को तस्दीक करने में लगी है।

रूड़की में अजंता फीलिंग स्टेशन है। इस पैट्रोल पंप के ललित मोहन अग्रवाल है। बकौल ललित मोहन के मुताबिक उनके पंप पर आमिर सेल्समैन है। सोमवार की सुबह करीब 12 बजे आमिर अपने दूसरे साथी पवन के साथ रविवार की पैट्रोल ब्रिकी की कलेक्शन को बैंक में जमा कराने निकला। दोनों लोग बाइक पर जा रहे थे। झाल के समीप पहुं्रचने पर अज्ञात युवकों ने उनकी आंखों में मिर्ची डाल दी। जिसके बाद उनका बैंग लूटकर फरार हो गए। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पीडि़त आमिर मंगलौर का निवासी है। पुलिस आमिर और पवन से पूछताछ कर बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। लेकिन दिन दहाड़े हुई इस वारदात से पुलिस महकमे की पोल खुल गई हैै। पुलिस चेकिंग के नाम पर महज खानापूर्ति कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *