रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।गौतमबुद्धनगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा अब श्रीकांत त्यागी प्रकरण में घिर गए हैं. उन्होंने इस मामले में अब पत्र लिखकर सफाई दी है. उन्होंने पत्र में कहा है कि कुछ लोग नोएडा का माहौल खराब
करने का प्रयास कर रहे हैं. प्रकरण को लेकर आज नन्हेड़ा अनंतपुर के ग्राम वासियों एवं युवाओं ने विरोध प्रदर्शन कर सांसद डॉ महेश शर्मा का पुतला फूंका, त्यागी समाज के युवाओं ने कहा कि अगर भाई श्रीकांत को इंसाफ नहीं मिला तो हम सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे क्योंकि जिस प्रकरण को लेकर श्रीकांत त्यागी के घर को तोड़ा गया और उसके परिवार को टॉर्चर किया गया और सबसे बड़ी बात की
श्रीकांत त्यागी के ना मिलने पर उस पर पुलिस ने ₹25000 का इनाम घोषित कर दिया त्यागी समाज पूछना चाहता है कि क्या श्रीकांत त्यागी कोई पेशेवर क्रिमिनल है जिसके ऊपर बिना सोचे समझे पुलिस ने ₹25000 का इनाम रख दिया त्यागी समाज मानता है महिला के साथ बदतमीजी हुई है तो उसकी सजा मिलनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं कि आप श्रीकांत त्यागी को पेशेवर मुजरिम में समझ ले पहले पुलिस को पूरे मामले की जांच करनी चाहिए थी इसके बाद श्रीकांत त्यागी पर
महिला के साथ बदसलूकी करने का केस दर्ज किया जाता लेकिन किसी राजनीतिक दबाव के चलते श्रीकांत त्यागी पर की गई कार्रवाई कौन नहीं बर्दाश्त किया जाएगा 21 तारीख को त्यागी समाज नोएडा में महापंचायत करेगा और स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा के खिलाफ त्यागी समाज एकजुट हो जाएगा अब तो इस घटनाक्रम के बाद त्यागी समाज ने बीजेपी का बॉयकॉट करना शुरू कर दिया है जिसके चलते आज नन्हेड़ा अनंतपुर के युवाओं ने बीजेपी का बॉयकॉट किया है बीजेपी नेताओं का इस गांव में आना वर्जित है यही ट्रेंड सोशल मीडिया पर भी चल रहा है इस विरोध प्रदर्शन में
विपिन त्यागी ,बसंत त्यागी ,अक्षित त्यागी ,आदित्य त्यागी,शुभम त्यागी,अजय त्यागी ,विभु त्यागी ,देशबंधु त्यागी ,विक्रांत त्यागी,वरुण त्यागी ,अनुकूल त्यागी ,रवि त्यागी ,अमन त्यागी,अमित त्यागी ,सोनू त्यागी ,राजा त्यागी ,आयुष त्यागी आदि मौजूद रहे।