बसंत पंचमी और मां सरस्वती पूजन पर किया गया यज्ञ का आयोजन, मां सरस्वती है ज्ञान की देवी – शोभाराम प्रजापति


रिपोर्ट रुड़की हब
रूड़की।।
आज बसंत पंचमी और सरस्वती पूजन दिवस के अवसर पर गणेशपुर स्थित कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज , रुड़की में यज्ञ का आयोजित किया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि हम सरस्वती पूजन के इस धार्मिक अवसर पर मां सरस्वती देवी के चरणों में अपनी भक्ति और समर्पण को अर्पित कर रहे है, कालेज के


प्रबंधक सुंदरलाल प्रजापति ने कहा कि आज हम सरस्वती मां की पूजन और वंदना कर रहे हैं ताकि हमें उनके आशीर्वाद से ज्ञान की प्राप्ति हो रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा ने कहा कि सरस्वती मां ज्ञान, कला, विद्या और संगीत की देवी मां जाती है उनकी कृपा से ही हमें शिक्षा और संस्कृति का अद्भुत उपहार प्राप्त होता है, विद्यालय के प्रबंधक सदस्य ईश्वर दयाल कंसल ने कहा कि सरस्वती मां हमारे जीवन में ज्ञान विवेक और समृद्धि प्रदान करती हैं, सत्येंद्र तोमर ने सरस्वती मां का पूजन कर सभी के सुख


समृद्धि की प्रार्थना की, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने बताया कि सरस्वती मां हमें ज्ञान देती हैं, और यही ज्ञान हमें सही दिशा में ले जाता है और हमें अध्ययन और समझने की प्रेरणा देता है यज्ञ में भाग लेने वालों में कॉलेज के प्रधानाचार्य सरिता देवी, विजय लक्ष्मी , एडवोकेट संदीप कुमार यादव, शालिनी गुप्ता आदि उपस्थित रहे, यज्ञ के उपरांत सभी ने सरस्वती मां का पूजन किया एवं प्रसाद वितरण किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *