रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।सूत्रों के हवाले से खबर टीम रविंद्र पनियाला ने छोड़ा बसपा का साथ
आपको बता दें जिला हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव का बिगुल बज चुका है ऐसे में रविंद्र पनियाला के बड़े भाई सुरेंद्र पनियाला मुड़लाना सीट से तैयारी कर रहे थे लेकिन आज बसपा की पहली लिस्ट में उनका नाम नहीं आया और बसपा समर्थित प्रत्याशी किसी और को बना दिया गया जिसके चलते आज ही टीम रविंद्र पनियाला में बसपा का साथ छोड़ दिया है और सूत्रों के हवाले से संकेत मिल रहे हैं कि
जल्द ही भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं लेकिन बड़ी बात यह है कि क्या भाजपा टीम रविंद्र पनियाला के किसी सदस्य को जिला पंचायत सदस्य का समर्थित प्रत्याशी बनाएगी या फिर कोई और अन्य जिम्मेदारी देगी आपको बता दें रविंद्र पनियाला के बड़े भाई सुरेंद्र पनियाला मुंडलाना सीट से जिला पंचायत सदस्य चुनाव की तैयारी कर रहे थे लेकिन इतनी मेहनत करने के बाद भी उन्हें बसपा का समर्थित उम्मीदवार नहीं बनाया गया जिसके चलते टीम रविंद्र पनियाला ने बसपा को अलविदा कहा
दिया, बसपा को अलविदा कहने का यही कारण नहीं है और भी लोग बसपा से तैयारी कर रहे थे उन्हें भी बसपा का समर्थित उम्मीदवार नहीं बनाया गया जिस से आहत होकर टीम रविंद्र पनियाला ने बसपा को अलविदा कह दिया लेकिन कवायत यह लगाई जा रही है कि जल्द ही टीम रविंद्र पनियाला भारतीय जनता पार्टी में जा सकते हैं।