रिपोर्ट रुड़की हब
मंगलौर।गुरुकुल नारसन में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई ।इसी दौरान
एक कार्यक्रम में जा रहे आम आदमी पार्टी के प्रतियाशी ने घायल को देखा तो उन्होंने आनन फानन में अपने वाहन से घायल किसान को प्राथमिक उपचार के लिए नारसन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे लेकिन वहां पर प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद
नवनीत राठी 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को रुड़की सिविल हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे जहां उनका उपचार चल रहा है फिलहाल किसान की हालत गंभीर बनी हुई है नवनीत राठी के इस कार्य की चारों ओर सराहना हो रही है।दरसअल गुरुकुल नारसन में सड़क किनारे मंगलौर के खेड़ाजट गांव निवासी 50 वर्षीय हरेंद्र पुत्र बख्तावर सिंह सड़क किनारे पड़े हुए थे जिनके सर में गंभीर चोट लगी थी। इसकी सूचना जैसे ही मंगलौर आम आदमी प्रतियाशी नवनीत राठी को लगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आनन फानन में अपने वाहन से घायल हरेंद्र को नारसन हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन नारसन सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र पर सुविधाएं ना मिलने से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रूड़कीं सिविल हॉस्पिटल में रैफर किया गया है।
इस दौरान आप के वरिष्ठ नेता नवनीत राठी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलौर और नारसन में एक बड़ा सरकारी हॉस्पिटल खोलने की मांग की है।उन्होंने कहा कि घायल हरेंद्र सिंह को वह नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे थे लेकिन वहां अभी सुविधाओं का भारी अभाव है। उन्होंने कहा कि नारसन मंगलौर हाइवे पर लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं जिन्हें रूड़कीं और ऐम्स हॉस्पिटल ले जाने में काफी समय लगता है । उन्होंने कहा कि दो दिन में सड़क हादसों की संख्या 31 हो चुकी है विधायक भी पूरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं । अगर जल्द ही नारसन और मंगलौर में होस्पिटल की घोषणा ना कि गई तो वह धरना प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे। फिलहाल घायल हरेंद्र का उपचार सिविल होस्पिटल में चल रहा है।