रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।नेहरू स्टेडियम में चल रहे सात दिवसीय सहस्त्रचंडी महा ज्ञान यज्ञ श्रीमद् भागवत कथा के समापन विधिवत रूप से पूजा अर्चना करके किया गया इस अवसर पर यजमानों ने यज्ञ में आहुतियां दी।
इस अवसर पर पुरोहित कल्याण समिति अध्यक्ष राजकुमार कौशिक, विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर गौरव गोयल,प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा, कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता, एडवोकेट नवीन जैन, मुकेश अग्रवाल, वैद्य टेक वल्लभ,आचार्य आर्यादी, आदर्श भारद्वाज, आचार्य चैतन्य शास्त्री, आचार्यगण, केशव शास्त्री, सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा विश्वशांति व जनकल्याण की मंगल कामना व मां शाकुंभरी माता के जयकारों के साथ सम्पन्न हो गया।इस अवसर पर यजमानों ने आचार्य राजकुमारी कौशिक के सानिध्य में वेदमंऋों की रचनाओं के साथ हवन कुंड में श्रद्धालुओं की भारी तादाद में भीड़ लगी रही। इस अवसर पर विद्वान पंडितों ने वेद मंत्रों की रचनाओं के साथ यजमानों से आहुतियां दिलवाई तथा विश्व कल्याण की कामना की।
इस अवसर पर मंत्रोचारण के कारण समूचा वातावरण वेद मंत्रों से गुंजायमान रहा। इस अवसर पर यज्ञ हवन कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों द्वारा कथा में उपस्थित अनुष्ठान में उपस्थित ब्राह्मणों को अनुष्ठान में पहने जाने वाले वस्त्र भी दान किए गए। समापन अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद के रूप में भंडारा भी ग्रहण किया।इस इस अवसर पर सुधांशु वत्स,अनुज जैन,गौरव कौशिक,अनुज जैन, दीपक शुक्ला, गौरव कुमार, हेमसिंह सैनी, एडवोकेट नवीन कुमार जैन,अश्विन भारद्वाज, अनुज आत्रेय,एड आशीष पंडित, सुजीत कुमार शर्मा व अंतरिक्ष जैन, यश जैन, क्रश जैन, शिवम कौशिक,सुधीर शर्मा, प्रणव कौशिक,आदित्य,सचिन गोंड़वाल, रोहित शस्त्रि ,आचार्य चैतन्य शास्त्री, मुदित, सुनील शर्मा, आशीष वर्मा,मनोज कुमार, सुरेंद्रपाल वर्मा
,सुनीता सहदेव ,साक्षी सहदेव,रामकुमार सांची जैन,रूद्रेश सिंघल ,रीना सिंघल
,गर्वित सिंघल,गौरांश सिंघल आदि श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।