रिपोर्ट रुड़की हब
मेष- इस राशि के लोगों को ऑफिस के काम से अनचाही दूसरे शहर की यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्रा शुरुआत में बोरिंग, लेकिन बाद में मनोरंजन से पूर्ण हो जाएगी. खाने-पीने के काम से जुड़े लोगों को उत्पाद की गुणवत्ता को मेंटेन रखने का प्रयास करना होगा, क्वालिटी गड़बड़ होने पर ग्राहक नाराज हो सकते हैं. युवाओं को कॉन्फिडेंस और ओवरकॉन्फिडेंस के फर्क को समझना होगा. ओवरकॉन्फिडेंस में आकर वह खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं. यदि किसी बात को लेकर घर में अपनों के साथ मनमुटाव चल रहा है तो उसे और हवा न दें, मामले को शांत करने में ही सबकी भलाई है. स्वास्थ्य सामान्य है, बस खानपान को लेकर संतुलन बनाए रखना होगा, जिससे आगे होने वाली समस्याओं से बचा जा सके.
वृष- वृष राशि के लोगों के कार्यस्थल पर बॉस और उच्च अधिकारी आप पर अधिक भरोसा करेंगे, इसलिए अपनी ओर से कोई गलती न होने दें. जो व्यापारी कई प्रोडक्ट की फ्रेंचाइजी या कई तरह के सामान की खरीद बिक्री करते हैं, उन्हें यह काम सतर्कता से करना चाहिए. युवाओं द्वारा हो रही गलतियां अपमानजनक हो सकती है, इसलिए गलतियां कम से कम दोहराने की कोशिश करें. किसी बात पर क्रोध करते समय अपना सारा गुस्सा परिवार वालों पर नहीं निकालना चाहिए वैसे भी क्रोध करना ठीक नहीं है. आहार में हल्का और सुपाच्य भोजन करने की कोशिश करें, इसके साथ ही बाहर के खाने से परहेज करें वरना पेट खराब हो सकता है.
मिथुन- इस राशि के लोग पर उनके वरिष्ठ अधिकारी काम का बोझ डाल सकते हैं, जिस कारण सारा दिन काम की व्यस्तता में ही बीतने वाला है. कारोबारी जो डेकोरेशन के सामान की खरीद या बिक्री करते हैं, उनके लिए भी मुनाफे का दिन है. युवा कैसे भी करके आज मन से प्रसन्नता से कम न होने दें, उनकी यही प्रसन्नता उन्हें काम करने में मदद करेगी. यदि संतान विवाह योग्य है तो उसके लिए रिश्ता आ सकता है मगर जल्दबाजी में कोई फैसला न करें, जिसके लिए बाद में पछताना पड़े. मोबाइल और काम की अधिकता से अनिद्रा के शिकार हो सकते हैं, जो कि कई बीमारी पनपने की वजह बन सकती है, इसलिए नींद पूरी करें.
कर्क- कर्क राशि के लोगों को इस दौरान करियर को लेकर फोकस करना होगा, काम अधिक होने पर प्लानिंग करके काम करें. व्यापार से संबंधित परेशानियों से छुटकारा दिलाने में लोग आपकी मदद करेंगे, इसलिए सभी के साथ अपना तालमेल बनाकर चले. युवा बहुत सोच समझ कर लोगों की संगति करें, गलत लोगों की संगति का असर उनके करियर पर भी पड़ सकता है. घर में पुराने रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है, मेहमानों की आवभगत में ही सारा दिन बीत जाएगा. लीवर के रोगियों को अपनी सेहत को लेकर अब सजग हो जाना चाहिए, जितना जल्दी हो सके उन्हें नशीले पदार्थों का त्याग कर देना चाहिए.
सिंह- इस राशि के लोग पर उनके वरिष्ठ अधिकारी काम का बोझ डाल सकते हैं, जिस कारण सारा दिन काम की व्यस्तता में ही बीतने वाला है. कारोबारी जो डेकोरेशन के सामान की खरीद या बिक्री करते हैं, उनके लिए भी मुनाफे का दिन है. युवा काम मन लगाकर करें. संतान विवाह योग्य है तो उसके लिए रिश्ता आ सकता है मगर जल्दबाजी में कोई फैसला न करें, जिसके लिए बाद में पछताना पड़े. काम की अधिकता से शारीरिक थकान महसूस हो सकती है.
कन्या- कन्या राशि के लोगों पर आज के दिन काम का बोझ कुछ अधिक रहेगा इसलिए स्वयं के लिए कम समय निकाल सकेंगे, कभी कभी तो ऐसा होता रहता है. व्यापारियों को उधार लिए उत्पाद का भुगतान करते वक्त लेनदेन साफ रखने की जरूरत है, जिससे संबंधों में किसी तरह की कोई खटास न आए. युवा वर्ग को शिक्षा अध्ययन करते समय कुछ रुकावट का सामना करना पड़ सकता है, समस्या होने पर अपने अध्यापक या किसी बड़े से सहायता जरूर लें. परिवार में सभी के स्वास्थ्य का ध्यान तो रखे ही साथ ही उन्हें भी स्वास्थ्य संबंधित मामले को लेकर अलर्ट रहने की सलाह दें. यदि किसी भी प्रकार का नशा कर रहे हैं तो उसे छोड़ने का जल्द से जल्द प्रयास करें, अन्यथा स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से घिर सकते हैं.
तुला- इस राशि के लोग ऑफिशियल कार्य में लापरवाही न करें, काम को मन लगाकर करें. थोक कारोबारी आज के दिन यदि कोई बड़ी डील करने जा रहे हैं तो नियम कानूनों को लेकर स्पष्टता रखें. जिससे बाद में कन्फ्यूजन की स्थिति न हो. युवा समय समय निकालकर पसंदीदा कार्य को वरीयता दें इससे भविष्य के लिए सकारात्मक ऊर्जा संचित कर पाएंगे. घर में सभी लोगों के साथ तालमेल बनाकर रहें, पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी तरह का मन मुटाव होना अच्छी बात नहीं है. हेल्थ को लेकर अपना खास ध्यान दें वरना पुनः पुरानी बीमारियां दस्तक दे सकती है.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों के प्रमोशन और स्थानांतरण की संभावना है, जिसके लिए न चाहते हुए भी तैयार कर लें. व्यापारी वर्ग मुनाफे को लेकर परेशान हो सकते हैं, परेशानियां देखकर धीरज नहीं खोना है और न ही निराशा के भवर में फंसना है. युवाओं के लिए आज का दिन काफी अच्छा जाने वाला है, आज वह अपने अंदर में सकारात्मक ऊर्जा का संचरण भी महसूस करेंगे. परिवार की भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बचत और खर्च का तालमेल बनाकर चलना होगा. स्वास्थ्य को लेकर उच्च रक्तचाप से पीड़ित लोगों को सजग रहने की जरूरत है, दवा लेने में किसी तरह की लापरवाही मत करें.
धनु- इस राशि के लोग आज खुद को मानसिक तौर पर तैयार रखें, क्योंकि ऑफिशियल काम रोज से ज्यादा हो सकते हैं. स्टेशनरी का काम करने वालों के लिए बिक्री बढ़िया होगी, जिससे उन्हें अपेक्षित लाभ होने की संभावना है. लेखन में रूचि रखने वाले युवाओं के लिए दिन बेहतर जाने वाला है, उनके लेख के प्रकाशित होने की संभावना है. परिवार में किसी से संबंध बिगड़ रहे हैं तो संबंधों को सुधारने का प्रयास करें, अपनो के साथ लंबे समय की नाराजगी रहना सही नहीं है. यदि अपने वाहन से लंबी यात्रा करने जा रहे है तो उसकी सर्विसिंग करा लें, यात्रा के दौरान वाहन के बिगड़ने से परेशान हो सकते हैं.
मकर- मकर राशि के लोगों की आज के दिन काम की व्यस्तता आपकी कड़ी परीक्षा लेने वाली है. व्यापारी मेहनत करने में बिलकुल भी न चूके, क्योंकि जल्दी ही परिश्रम का सकारात्मक परिणाम मिलेगा. युवाओं की नए रिश्ते में जुड़ने की संभावना है, किसी भी रिश्ते को लेकर जल्दबाजी करना ठीक नहीं है फिर चाहे वह दोस्ती या प्यार की रिश्ता क्यों न हो. लंबे समय के बाद परिवार सबके साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, सभी के सहयोग से परिवार का माहौल अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य में थोड़ा अलर्ट रहें, मौसम में आ रहे बदलाव के चलते बुखार या सर्दी जुकाम की चपेट में आ सकते हैं.
कुंभ- इस राशि के लोग बॉस और वरिष्ठजनों से विनम्रता से बर्ताव करें, उनके साथ तेवर दिखाना आपको भारी पड़ सकती है. चमड़े, कॉटन या प्लास्टिक इन उत्पादों से जुड़े व्यापारियों को आज के दिन थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है, नुकसान होने की संभावना है. युवाओं को खुद को दूसरों की भ्रामक बातों से बचाने का प्रयास करना होगा, कोशिश करे कि दूसरों के बहकावे में न आएं. ऑफिस के काम समय पर निपटाने से परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा. त्वचा संबंधी परेशानियों से घिर सकते हैं, बिना डॉक्टर परामर्श के कोई दवा लेने से बचें.
मीन- मीन राशि के लोग ऑफिशियल कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. सहकर्मियों से रिश्तों को भी मजबूत करना होगा. यदि कारोबारी पार्टनरशिप में बिजनेस करते है तो नए प्रोजेक्टों की शुरुआत से पहले पार्टनर से डिस्कशन जरूर कर लें. युवाओं की कामों को लेकर की गई प्लानिंग सफल होती नजर आ रही है. परिवार की जरूरत को ध्यान में रखकर अगर इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाह रहे हैं तो आज का दिन उचित है. किसी दवा से रिएक्शन या एलर्जी होती है तो बगैर डॉक्टर से पूछे दवाएं बिल्कुल न लें.