27 मौत के बाद जागा आबकारी विभाग, अवैध शराब की भट्टियों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी
नितिन कुमार
जहरीली शराब पीने से उत्तराखंड में अब तक हो चुकी 27 मौतों के बाद आबकारी विभाग की नींद टूटी है। शनिवार को हल्द्वानी में आबकारी विभाग की टीम ने रामनगर और उधमसिंह नगर में अवैध शराब के धंधे को लेकर कसरत शुरू की।
जानकारी के अनुसार, टीम ने कई जगह पर कच्ची शराब की भट्टियों पर छापेमारी की। साथ ही वहां अवैध रूप से बनाई जा रही शराब को कब्जे में लिया और अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की है। बता दें कि हरिद्वार जिले में भगवानपुर तहसील के अलग-अलग गांवों में जहरीली शराब पीने से 27 ग्रामीणों की मौत गई, जबकि पांच दर्जन से अधिक लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बाद आबकारी निरीक्षक समेत 13 अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी ने भी झबरेड़ा थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी और हलका कांस्टेबल को निलंबित कर पुलिस क्षेत्राधिकारी (मंगलौर) के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।
जानकारी के अनुसार, टीम ने कई जगह पर कच्ची शराब की भट्टियों पर छापेमारी की। साथ ही वहां अवैध रूप से बनाई जा रही शराब को कब्जे में लिया और अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की है। बता दें कि हरिद्वार जिले में भगवानपुर तहसील के अलग-अलग गांवों में जहरीली शराब पीने से 27 ग्रामीणों की मौत गई, जबकि पांच दर्जन से अधिक लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। मरने वालों में सर्वाधिक 10 लोग झबरेड़ा थाना क्षेत्र के हैं।