लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कई कार्यक्रम करेगा भाजपा युवा मोर्चा-सचिन गुप्ता

संदीप तोमर


रुड़की। भारतीय जनता युवा मोर्चा लोकसभा चुनाव के निमित्त युवाओं को बड़ी तादाद में भाजपा से जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस कड़ी में आगामी दिनों में कई अन्य बड़े कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। यह जानकारी आज युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरिद्वार जिला प्रभारी सचिन गुप्ता ने प्रशासनिक भवन सिंचाई विभाग में आयोजित पत्रकार वार्ता में देते हुए बताया कि ये कार्यक्रम विगत 1 फरवरी से शुरू हो चुके हैं किंतु अब आगामी कार्यक्रम बड़े स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के लिए युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम काम कर रही है। जिनके द्वारा निर्धारित समय पर यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह सभी कार्यक्रम 4 मार्च तक आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों को युवाओं के जरिए आम जनता तक पहुंचाना इन कार्यक्रमों का उद्देश्य है। इस कड़ी में जिला अध्यक्ष सागर गोयल ने बताया कि विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन 19 फरवरी को रुड़की में आयोजित किया जाएगा। जिसमें युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सौरभ चौधरी मुख्य अतिथि होंगे। 23 फरवरी को युवा संसद कार्यक्रम हरिद्वार में होगा। 2 मार्च को कमल संदेश मोटरसाइकिल महारैली प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक ही समय पर आयोजित की जाएगी। युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए स्कूलों में केंपस एंबेसेडर नेटवर्क के तहत युवाओं से संवाद स्थापित किया जाएगा और जिला व प्रदेश लेवल से चयनित युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष गौरव कौशिक, नगर अध्यक्ष शिवम अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष संजय कश्यप,स्टडी सेल के प्रदेश संयोजक विनीत भारद्वाज, सचिन कश्यप,अक्षय यादव गौरव मेहंदीरत्ता व हिमांशु गुप्ता आदि युवा मोर्चा नेता मौजूद थे।

जहरीली शराब कांड पर दिखायी असंवेदनशीलता

भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरिद्वार जिला प्रभारी सचिन गुप्ता और जिलाध्यक्ष सागर गोयल समेत प्रेस वार्ता में मौजूद सभी युवा मोर्चा नेताओं ने जहरीली शराब कांड को लेकर बहुत ही असंवेदनशीलता का परिचय दिया। किसी के मुहं से दुख जताने के दो बोल नही निकले। वह भी तब जब इस कांड में कई युवाओं की भी मौत हुई है। मोर्चा नेताओ का इस कांड की ओर ध्यान भी तब गया, जब पत्रकारों ने भाजपा सरकार में पुलिस प्रशासन की विफलता का सवाल उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *