मंगलोर नगर में श्याम सेवा मंडल ने निकाली खाटू श्याम जी की भव्य निशान ध्वजा यात्रा
नितिन कुमार,मंगलोर
आज मंगलौर नगर में श्री श्याम सेवा मण्डल के द्वारा श्री खाटू श्याम जी की भव्य निशान ध्वजा यात्रा निकाली गई ! इस अवसर पर पूरा मंगलौर नगर श्री श्याम जी के जय जयकारो से गूंज उठा ! सैकड़ो की संख्या में श्याम भक्तो ने ध्वजा लेकर सम्पूर्ण नगर में शोभा यात्रा निकाली ! जिससे पूरा माहौल श्याम मय हो गया ! इस अवसर पर नमन गुलाटी, शोभित गुप्ता, अनिल शर्मा, अंशुल महावर, शिव कुमार, सचिन सिंघल, अरुण शर्मा, समर्पित गुलाटी, अक्षित त्यागी, शुभम गर्ग, आकांश रस्तोगी, प्रतीक अग्रवाल, शुभम धीमान, गोई महावर, राजू सिंघल, लवकुश गाबा समेत बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे