रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।खानपुर विधायक उमेश कुमार अपनी कमर दर्द का इलाज कराने के बाद आज अपने खानपुर विधानसभा क्षेत्र के ढंडेरा गोल भट्टा मिलाप नगर मोहनपुरा और विजयनगर कॉलोनी पहुंचे विधायक के द्वारा यहां बारीकी के साथ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह को साथ लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक आम आदमी की तरह जलभराव की पूरी स्थिति का निरीक्षण किया गया मोहनपुरा तालाब पर विधायक के द्वारा पानी निकालने की व्यवस्था कराने के साथ में गोल भट्टा स्थित तालाब पर पानी निकासी का कार्य मौके पर ही कराया गया साथ ही रुड़की लक्सर मार्ग पर बने नाले की वजह से बंदर ही जलभराव की भयंकर स्थिति को देखते हुए मौके पर विधायक के द्वारा अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई गई
वही जल निकासी के लिए अधिकारियों को अस्थाई समाधान करने का आदेश दिया गया इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा फोन कॉल कर मौके पर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह अपर उपजिलाधिकारी रुड़की नगर पंचायत के अधिकारी वह लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया और समाधान करने का आदेश दिया गया इसी दौरान विधायक अपने निरीक्षण के दौरान जलभराव की स्थिति में गली गली में भयंकर जलभराव के बीच बाइक पर सवार होकर ही बिना सुरक्षा और तामझाम के लोगों से मिले और उनकी समस्याएं जलभराव की स्थिति में ही खड़े होकर सुनी और उनका समाधान किया इस दौरान लोगों की काफी भीड़ मौके पर मौजूद थे जिन्होंने विधायक अपने विधायक को बाइक पर सवार होते देख उनका दुख दर्द बांटे जाने को लेकर उमेश कुमार के लिए जिंदाबाद के नारे भी लगाए ।
इस दौरान रवि चौधरी , राव सज्जाद प्रमुख अब्दुल समी एडवोकेट ,सतीश प्रधान गुर्जर, कार्तिक गुर्जर, याकूब सभासद ,नवाब अली ,जावेद जौरासी, राव इमरान , राव आरिफ, कविता बिष्ट जाहिद बाबा आदि मौजूद रहे