रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।। नेहरू स्टेडियम स्थित एक जामुन के पेड़ पर जामुन तोड़ने के लिए चढ़ा एक युवक अचानक रेलिंग के ऊपर जा
गिरा। गिरते ही उसके हाथ में रेलिंग का एक सरिया घुसकर मुड़ गया काफी देर पड़े रहने के बाद जब वहां से गुजर रहे अब बोलेगा रुड़की न्यूज़ चैनल के पत्रकार मनीष ग्रोवर व अन्य लोगों ने युवक की आवाज सुनी तो उन्होंने 108 को फोन करने के साथ ही सरिए में फंसे युवक को उतारने का प्रयास किया। भारी मशक्कत के बाद भी जब सरिया से हाथ से नहीं निकला तो इलेक्ट्रॉनिक ग्राइंडर की मदद से सरिया को
काटकर उसका हाथ निकाला गया और उसे 108 की मदद से सिविल अस्पताल भिजवाया पत्रकार मनीष ग्रोवर वह अन्य लोगों की इस कार्य के लिए प्रशंसा की जा रही है जिसका नाम मोहम्मद जावेद मोहम्मद जहीर उम्र 27 साल मच्छी मोहल्ले का निवासी बताया जा रहा है। मनीष भाई इस सराहनीय कार्य के लिए आपको दिल से सलूट और वैसे तो आप हमेशा मुस्कुराते रहते हैं और लोगों की मदद करते हैं भगवान भोले शंकर आप पर असीम हमको बनाए रखें और किसी भी व्यक्ति की जान बचाना यह हम सब का कर्तव्य है। जिस कर्तव्य को आज मनीष भाई ने बखूबी निभाया है। वीडियो में जानिए मनीष भाई ने आगे क्या कहा