शिक्षक समाज ने डिप्टी कलेक्टर बनने पर संदीप कुमार का किया स्वागत व अभिनन्दन,व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का आह्वान
रुड़की(संदीप तोमर)।उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने अपने शिक्षक साथी संदीप कुमार के डिप्टी कलेक्टर बनने पर आज मोहनपुरा में आयोजित कार्यक्रम में शॉल ओढ़ाकर व पुष्प मालाओ से स्वागत किया।
इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए उनसे प्रशासन में भी शिक्षा को उत्कृष्ट स्थान दिलाने हेतु कार्य करने का आह्वान किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने अपने युवा शिक्षक साथियों का आह्वान किया कि वे भी संदीप कुमार से प्रेरणा लेकर भविष्य में आगे बढ़े।
जिलाध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा कि शिक्षक संदीप कुमार के उपजिलाधिकारी बनने से सकल शिक्षकों को गर्व की अनुभूति हो रही हैं।
इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी जिलाध्यक्ष राजेश सैनी, जिलामंत्री जितेंद्र पुण्डीर, मनोज सैनी,सतीश चौधरी, अरविंद कुमार, सुनील कटारिया, डॉ दीपक शर्मा,भोपाल सिंह सैनी, विजय वर्मा, अविनाश शर्मा, मैनपाल सिंह, प्रवीण कुमार राजू, सुशील कुमार, धीरजपाल,पदम सिंह, मोहित ठाकुर आदि उपस्थित रहे।