नितिन कुमार रुड़की हब
नगर निगम रुड़की का चुनाव घोषित होते ही शासन की तैयारियां भी तेजी से शुरू हो गई है वही साथ ही प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज हो गई है सभी अपने अपने चहेतों से सिफारिश लगवा रहे हैं कोई दिल्ली जा रहा है तो कोई देहरादून के चक्कर काट रहा है भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी अपने अपने टिकट के लिए दौड़ भाग कर रहे हैं अगर बात की जाए भारतीय जनता पार्टी की तो टिकट लेने वालों की सूची लंबी है ऐसा माना जा रहा है कि इस बार टिकट वैश्य समाज को मिल सकता है जिसमें प्रबल दावेदारों में मयंक गुप्ता, गौरव गोयल जैसे चेहरे शामिल हैं
वहीं अब पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन का भी नाम तेजी से शहर में चल गया है ब्राह्मण समाज की बात की जाए तो डॉक्टर सतीश कौशिक ,अनिल शर्मा, नितिन शर्मा, सौरभ भूषण जैसे नाम टिकट की दौड़ में शामिल है
वही पंजाबी समाज में संजय अरोड़ा का नाम प्रबल दावेदारों में माना जा रहा है सुनील साहनी सहित मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं
कांग्रेस में भी दावेदारों की लिस्ट लंबी है
बात की जाए कांग्रेस की तो श्रेष्ठा राणा, ओम प्रकाश सेठी, अशोक चौहान सुधीर शांडिल्य हंसराज सचदेवा प्रमोद जोहर सचिन गुप्ता आशीष सैनी डॉक्टर संगीता अग्रवाल , रश्मि चौधरी बिट्टू पंडित सचिन चौधरी आदि नाम टिकट की दावेदारी में लिए जा रहे हैं बात की जाए बसपा की तो अशोक चौधरी का नाम भी चल रहा है अब देखने वाली बात होगी कि ऊंट किस करवट बैठता है कौन मैदान में बाजी मारता है