नितिन कुमार
एडवोकेट सुमित चौधरी ने एक निजी होटल मे नगर निगम चुनाव के लिए अपने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई और सभी से आने वाले नगर निगम चुनाव के लिए कमर कसने को कहा सभी समर्थको ने सुमित चौधरी को पूर्ण रुप से समर्थन देने की बात कही एडवोकेट सुमित चौधरी ने कहा पूरे दमखम से रुड़की में चुनाव लड़ा जाएगा रुड़की की जनता इस बार युवा प्रत्याशी चाहती है जो शहर को युवा बना सके इस तरह से विकास कर सके जिस में जलभराव ,साफ सफाई ,सड़कें व पीने का पानी जैसे मुद्दे पूर्ण रूप से एक सही योजना के साथ चल सके शहर में मुख्य तक जाम की समस्या रहती है एक ऐसा प्लान यहां पर बनाया जाए जिससे रुड़की जाम मुक्त शहर बने एडवोकेट सुमित चौधरी के समर्थक सुमित चौधरी की बात से सहमत दिखे और सभी ने पूर्ण रूप से नगर निगम चुनाव में एडवोकेट सुमित चौधरी समर्थन दिया अब देखने वाली बात होगी कि सुमित चौधरी निर्दलीय लड़ते है या किसी पार्टी पर लड़ते है