आरक्षण में उप वर्गीकरण के विरोध में सड़क पर उतरा एससी-एसटी समाज

रिपोर्ट रुड़की हब

एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर वर्गीकरण के विरोध में एससी-एसटी समाज ने बुधवार को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर विरोध प्रदर्शन सभा हुई। सभा के बाद रैली निकाली गई

इस दौरान नारेबाजी भी की गई। बाद में एडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। प्रदर्शन को देखते सभी मुख्य मार्गों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि प्रदर्शन के दौरान कहीं पर भी किसी प्रकार के टकराव की स्थिति देखने को नहीं मिली।नगर निगम चौक पर संयुक्त मोर्चा आंबेडकर समाज कल्याण समिति की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया। इसमें शहर और देहात क्षेत्र से एससी-एसटी संगठन शामिल हुए। समिति के संयोजक सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर पदम कुमार ने आरक्षण में क्रीमी लेयर वर्गीकरण को विस्तार से बताया।
 उन्होंने कहा कि इससे समाज को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभा में शामिल अन्य लोगों ने भी विचार रखे। सभा का संचालन रमेश चंद ने किया। सभा के बाद सभी लोग एक रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए सिविल लाइंस बाजार से होते हुए पुरानी कचहरी स्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। वहां आरक्षण में क्रीमी लेयर वर्गीकरण के विरोध में एडीएम प्यारेलाल शाह के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। इस मौके पर सोमपाल सिंह, शिवप्रकाश, बसंत लाल, राजबीर, रूप सिंह धधेड़ा, रविदास सेना के अध्यक्ष सोमपाल सिंह, पार्षद चारु चंद्र, पूर्व सभासद चंद्रशेखर जाटव, रविदास महासभा के अध्यक्ष एडवोकेट भारत कुमार, जाटव बस्ती से अजीत मधुकर जाटव, मास्टर रामस्वरूप आदि मौजूद रहे।आरक्षण में क्रीमी लेयर वर्गीकरण के विरोध में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में मालवीय चौक पर प्रदर्शन किया गया। भारी भीड़ के कारण दिल्ली-देहरादून स्टेट हाईवे पर जाम लग गया। भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमरीश कपिल और आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि एससी समाज का उत्पीड़न किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के बाद एक रैली के रूप में सभी लोग पुरानी कचहरी की ओर चल पड़े। रैली में शामिल लोगों ने नारेबाजी की। जेएम कार्यालय के बाहर भी जमकर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद जेएम को राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन दिया गया। इसमें आरक्षण में क्रीमी लेयर वर्गीकरण का विरोध जताया गया। साथ ही उसे वापस लेने की मांग की गई। इस मौके पर मोहनदास, किरत कर्णवाल, अर्जुन, अनिल, मोहम्मद एहतसाम, वसीम, सारुल, सचिन नौटियाल, अनुराग पंत, शिवकुमार टिक्कन, प्रवीण मौर्या, प्रवीण नौटियाल, संजय कुमार एवं सुशील पाटिल आदि मौजूद रहे।

आरक्षण में क्रीमी लेयर वर्गीकरण के विरोध में एससी-एसटी संगठनों के भारत बंद के आह्वान और दो अप्रैल 2018 के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। मंगलवार रात को ही भारी पुलिस बल रुड़की पहुंच गया था। शहर के तमाम मुख्य मार्गों और संपर्क मार्गों पर पुलिस फोर्स तैनात रही। प्रदर्शन के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। इसको लेकर पुलिस अधिकारी पल-पल की जानकारी लेते रहे। विरोध प्रदर्शन के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

भारत बंद के एलान के चलते एससी-एसटी संगठन के जुड़े लोगों ने खुल रही दुकानों को बंद कराने के लिए कहा। इस दौरान उनकी कुछ दुकानदारों से मामूली नोकझोंक भी हो गई। हालांकि पुलिस ने मामले को बिगड़ने नहीं दिया। बता दें कि शहर में बुधवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है इसलिए अधिकांश दुकानें बंद ही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *