हरिद्वार सनत शर्मा:- बहादराबाद चौकी में थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल एवं चौकी प्रभारी चंद्रमोहन सिंह ने ईद उल जुहा को लेकर समस्त क्षेत्रवासियों के साथ एक गोष्ठीकराया की इसके अंतर्गत सभी को ईद उल जुहा के लिए दिशा निर्देश दिए गए
आगामी ईद पर्व मनाए जाने के संबंध में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा चौकी बहादराबाद में ग्राम बहादराबाद, बोग्ला, अलीपुर तथा मरगूबपुर के मदरसे में ग्राम मरगूबपुर, रतनपुर ,भारापुर ,भौरी, हलवा हेडी ,डेरा ,मुस्तफाबाद के स्थानीय ग्राम वासियों व मस्जिद, मदरसों के मौलवियों की मीटिंग ली गई निर्देशित किया गया कि कोरोनावायरस के मध्य नजर प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें तथा ईद की नमाज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पढ़ी जाए व कुर्बानी देते समय कुर्बानी स्थल चारों तरफ से ढका हुआ हो साफ-सफाई का ध्यान रखें व अफवाहों पर ध्यान ना दें मीटिंग के पश्चात मरगूब पुर मदरसे के मौलवी व अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से मदरसे परिसर में पौधों का वृक्षा रोपण किया गया एवं सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया की हम सभी का पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी वाला दायित्व है इसी के लिये हम सभी को पेड़ लगाते रहना चाहिए इस मौके पर कृष्ण कुमार लल्ला, नीरज चौहान, संजय चौहान, दिलशाद उर्फ छोटा तेल्ली, हनी कथूरिया, सुखबीर सिंह, मेहंदी हसन, मोहनलाल, मांगा ठेकेदार, मोहब्बत,कल्लू बर्फवाला, पुरुषोत्तम, संदीप कुमार आदि क्षेत्रवासियों मौजूद रहे