रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की। रुड़की टाकीज के समीप स्थित होटल की चिमनी में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण काफी नुकसान हुआ है वही समय रहते आग पर काबू पा लिया गया इस कारण बड़ा हादसा भी टल गया।
रुड़की में सिविल लाइंस स्थित हरिद्वार हाईवे पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा का होटल है। आज अचानक होटल की रसोई में खाना बनाते समय चिमनी में आग लग गई। आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। इसके साथ ही लोगों की भीड़ भी मौके पर जुट गई। मौके
पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया और आग को ज्यादा फैलने से पहले ही रोक दिया। वहीं आग लगने के कारण काफी नुकसान हुआ है। मामले की जानकारी पाकर होटल पहुंचे विधायक ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं होटल स्टाफ ने उन्हे बताया कि चिमनी में चिकनाई जमने के कारण यह हादसा हुआ था।