रूड़की/प्रिंस शर्मा
रूड़की के लंढौरा में राम चरित्र मानस धर्मार्थ समाज हित संस्था द्वारा आयोजित रामलीला समिति द्वारा आज दशहरे के पर्व पर रावण के पुतले का दहन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर रावण दहन करने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता व शिखा पेट्रोल पंप के मालिक राकेश अग्रवाल पहोंचे।
इस मौके पर राकेश अग्रवाल ने कहा कि असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा एक संदेश लेकर आता है। इस प्रकार के आयोजन हमे और हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कृति से जोड़े रखते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने बच्चो को रामलीला और दशहरे के महत्व को बताना चाहिए जिससे यह संस्कृति और परंपरा हमेशा ऐसे ही बनी रहे। रावण दहन पर आस पास के क्षेत्रों के हजारों लोग मौजूद रहे।
